विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह की मेहनत लाई रंग, सेवापुरी क्षेत्र के खेवसीपुर में बनेगा अंडर पास, ग्रामीणों की बहु प्रतीक्षित मांग होगी पूरी,
विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह की मेहनत लाई रंग,
ग्रामीणों की मांग पर बहुप्रतीक्षित मांग पूरी,
रिंग रोड पर खेवसीपुर में बनेगा अंडर पास,
सेवापुरी के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर आज मंगलवार को रिंग रोड पर खेवसीपुर में अंडर पास बनवाने के लिए रिंग रोड फेस 2 के पीडी बी के सिंह को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों के समक्ष वार्ता हुई और अन्त में अन्डर पास बनाने की सहमति बनी।
अपने अति आवश्यक इस कार्य की सफलता से उत्साहित होकर खेवसी पुर के निवासी प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी के साथ विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह का जिन्दाबाद करने लगे। विधायक के काफी प्रयास के बाद यह सफलता प्राप्त मिली है। मौके पर विरेंद्र सिंह पटेल, शिव शंकर पटेल, सन्तोष पटेल सन्जय पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे,