मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ रद्द,
सचिन बाजे और देशमुख से आमने सामने बैठा की गई पूछताछ,
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ रद्द,
सचिन बाजे के साथ हुई मुलाकात की होगी जांच,
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और कई वसूली के मामले में आरोप परमबीर सिंह और मुकुेश अंबानी की एंटीलिया के सामने विस्फोटक कार और उस कार के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के आरोपी बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के बीच सोमवार को हुई मुलाकात की मुंबई पुलिस जांच करेगी,
मुंबई
पुलिस के पूर्व कमिश्नर और कई वसूली के मामले में आरोप परमबीर सिंह और मुकुेश अंबानी की एंटीलिया के सामने विस्फोटक कार और उस कार के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के आरोपी बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के बीच सोमवार को हुई मुलाकात की मुंबई पुलिस जांच करेगी. मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले को इस मामले में जांच के आदेश महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने दे दिए हैं. इसके अलावा आज चांदीवाल कमीशन के सामने अनिल देशमुख, परमबीर सिंह और सचिन वाजे की आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जाएगी. अनिल देशमुख चांदीवाल कमीशन के दफ्तर में पहुंच चुके हैं. कल परमबीर सिंह और सचिन वाजे को बुलाया गया था और उन दोनों से वसूली मामले में पूछताछ की गई थी.
इसी बीच परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वांरट रद्द हो गया है. वसूली मामले में फरार होने के आरोप और अपने ऊपर लगे गैर जमानती वारंट रद्द करवाने के लिए परमबीर सिंह आज (मंगलवार, 30 नवंबर) किला कोर्ट में पहुंचे और अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा कि वे जांच में सुप्रीम कोर्ट के साथ सहयोग कर रहे हैं.