भेलूपुर थानांतर्गत खोजवा क्षेत्र में युवक को लगी गोली, सूचना पा कर मौके पर पहुँची पुलिस,
भेलूपुर थाना अंतर्गत खोजवा क्षेत्र के अग्वानवीर बाबा मंदिर के पास हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी को लगी गोली, घायलावस्था मे ट्रामा सेंटर ले जाकर लोगों ने कराया भर्ती, मौके पर भेलूपुर एसीपी चक्रपाणि त्रिपाठी सहित कई थानों की फोर्स पहुँच घटना की ली जानकारी,
प्रथम सूचना के अनुसार भेलूपुर थानांतर्गत खोजवा चौकी के समीप संतोषी माता का मंदिर को लेकर अभिषेक पांडे नामक हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी का कुछ लोगों से चल रहा था विवाद उसी क्रम में आज शाम जब वहा दोनों पक्षों का आमना सामना हुआ तो वाद विवाद होने के बाद घटना मे गोली चली जिसमे अभिषेक पांडे को बाएं कंधे मे गोली लगी,