सामाजिक संस्था चेतक फाउंडेशन द्वारा शुद्ध जल हेतु वाटर कूलर उपलब्ध कराया गया,
95 वी वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पहाड़िया मंडी वाराणसी में चेतक फाउंडेशन द्वारा कुल 3 नग वाटर कूलर उपलब्ध कराए गए।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर, पहाड़िया मंडी एवं वाहिनी मुख्यालय मे आम लोगों के लिए शुद्ध पानी पीने के लिए ये नेक कार्य चेतक फाउंडेशन संस्था द्वारा किया गया,
चेतक फाउंडेशन सामाजिक सेवा तथा राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अपनी सक्रिय और सशक्त भूमिका निभाती रही है। चेतक फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन जी द्वारा 95 वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट श्री अनिल कुमार बृक्ष की उपस्थिति में यह नेक कार्य किया गया।वाटर कूलर में से एक नग वाहिनी मुख्यालय के मुख्य द्वार के बाहर लगाया गया जिससे पहाड़िया मंडी में आने जाने वाले राहगीरों, वाहन चालको, व्यापारियों को शुद्ध पीने योग्य पानी मिल सके।एक नग वाटर कूलर वाहिनी मुख्यालय कैंपस परिसर के अंदर लगाया गया है और एक नग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में लगाया गया जिससे वहां पर उपस्थित सभी विभागों के सुरक्षाकर्मी एवं दर्शनार्थियों को शुद्ध स्वच्छ पानी पीने के लिए मिल सके।
इस कार्यक्रम मे श्री उमाकांत ओझा उप कमांडेंट 95 बटालियन तथा अन्य अधिकारीगण तथा जवान उपस्थित रहे ।
श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन ने इस नेक कार्य के लिए चेतक फाउंडेशन एवं उनके अध्यक्ष श्री सचिन जी को दिल से आभार व्यक्त किया एवं उनके फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य की कामना की ।