विधि क्षात्र के कोर्ट पहुंच बहस करने पर केस हुआ दर्ज, साथ ले जाने वाले अधिवक्ता पर भी कोर्ट ने केस कराया दर्ज,
वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्र
के कोर्ट मे बहस करने पहुंचने पर केस हुआ दर्ज,
वकालत की डिग्री मिलने से पहले विधि द्वितीय वर्ष का छात्र ब्यावरा एडीजे कोर्ट मे दहेज हत्या के मामले में बहस करने पहुंच गया कुछ वकीलों ने कोर्ट को बताया इनके पास डिग्री नहीं है इसके बाद कोर्ट ने विधि छात्र के खिलाफ केस दर्ज कराने हेतु सिटी थाने पुलिस के हवाले कर दिया,
पुलिस ने मंगलवार देर रात विधि क्षात्र पवन वर्मा और कोर्ट में उसे साथ ले जाने वाले वकील राधे श्याम भिलाला पर केस दर्ज किया,
जज अशोक वर्मा के कोर्ट में दहेज हत्या के केस में पैरवी के दौरान वकीलों ने कोर्ट को बताया पवन वर्मा एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है यह वकील नहीं है, कोर्ट ने पवन के संबंध में तथ्य सही पाया,
इस आधार पर उसे साथ लाने वाले वकील राधेश्याम भिलाला ने भी कभी प्रकट नहीं किया,
क्षात्र अवैध रूप से जेल में बंदी आरोपी सुनील भिलाला का बचाव प्रक्रिया में विचरण के दौरान भाग लिया जबकि वह योग्य नहीं था इस तथ्य के सामने आने पर कोर्ट ने कार्रवाई के आदेश दिए,
इस पर सिटी थाने की पुलिस ने विधि छात्र पवन को थाने ले आई थी,
रात में पुलिस ने पवन और वकील भिलाला पर केस दर्ज किया,
कुछ अधिवक्ताओं ने कोर्ट को बताया कि इससे पहले भी विधि छात्र पवन वर्मा ने अन्य कोर्ट में भी न्यायाधीशों के सामने पैरवी की है,