प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र सहित पुरे पूर्वांचल के विकास के लिए सैकड़ों करोंड़ की सौगात देने आज आएंगे काशी,
पीएम के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी साथ आएंगे,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियां जांचने आए थे,
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी बृहस्पतिवार को वाराणसी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लेने पहुंचे हुए हैं,
पीएम के गुजरने वाले सड़क मार्ग पर डमी फ्लिट के रिहर्सल की गई,
प्रधानमंत्री के आगमन मद्देनजर बरेका को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है,
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 12110 करोड़ की सौगात के साथ आ रहे हैं। इन सौगातो से काशी के विकास की स्पीड दोगुनी होगी साथ ही साथ काशी के प्राचीन कलेवर को आधुनिक रूप देने का भी प्रयास किया जाएगा।
पीएम लगभग सवा तीन महीने बाद काशी आएंगे,
प्रधानमंत्री की ओर से 12110 करोड़ की सौगात से न सिर्फ काशी बल्कि पूरे पूर्वांचल वासियों को फायदा पहुंचने जा रहा है जिसमें 19 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा और 10 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।इससे पहले प्रधानमंत्री के आगमन से पहले जो सुरक्षा व्यवस्था थी पूरी तरह से मुस्तैद कर दी गई है,
पीएम की सुरक्षा में 20 आईपीएस के अलावा एसपी,इंटेलिजेंस,पीएसी और लोकल पुलिस मौजूद रहेगी ।
एसपीजी की देखरेख में पीएम के आगमन से पहले डमी फ्लीट का भी रिहर्सल किया गया
लोकार्पित होने वाली योजनाओं में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर नई रेल लाइन,
औड़िहार से गाजीपुर जौनपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग 56 के फोरलेन का चौड़ीकरण,
बीएचयू में अंतरराष्ट्रीय गर्ल्स हॉस्टल समेत तमाम परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे,
पीएम काशी के दोनों महाश्मशान घाटों का पुनर्विकास,फ्लोटिंग जेट्टी का निर्माण, 6 घाटों पर चेंजिंग रूम समेत तमाम योजनाएं की सौगात काशी वासियों को देंगे,