बीएसए से खफा 103 शिक्षकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, इस्तीफा देने वालों में तीन SRG, सौ ARP हैं
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी (प्रयागराज) पर शिक्षकों से अभद्रता व वेतन वृद्धि रोकने, रिकवरी कराने की धमकी का आरोप,शिक्षकों का आरोप है कि बीएसए योजनाओं का संचालन करते हैं,
एसआरजी और एआरपी बैठकों में बीएसए पर अपशब्दों का प्रयोग करने का लगा आरोप,
वही बीएसए का कहना है कि यह लोग ऐसे नहीं भाग सकते हैं हम इन लोगों का इस्तीफा रिकवरी के साथ स्वीकार करेंगे,