गंगामित्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान
विश्व वेटलैंड दिवस ( विश्व आद्रभूमि दिवस ) के दिन गंगामित्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान
मानव सभ्यता के लिए स्वच्छ जल चाहिए तो बचानी होगी आद्रभूमि
वाराणसी। 1971 को कैस्पियन सागर के तट पर ईरानी शहर रामसर में वेटलैंड्स पर कन्वेंशन को अपनाने की तारीख को चिह्नित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। विश्व आर्द्रभूमि दिवस पहली बार 1997 में मनाया गया था। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत ( ईको-स्किल्ड गंगामित्रों ) की टीम ने विश्व आद्रभूमि दिवस ( 2 फरवरी 2022 ) को सामने घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान गंगामित्रों की टीम ने लगभग एक क्विंटल से ज्यादा अपशिष्ट पदार्थ नदी किनारे से इकट्ठा किया। घाट किनारे आये हुए श्रद्धालुओं को टीम ने माँ गंगा की स्वच्छता हेतु जागरूक किया साथ ही साथ स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। गंगामित्रों के कार्यो को देखते हुए श्रद्धालुओं ने खूब प्रशंसा की साथ ही साथ टीम से जुड़कर गङ्गा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की बातें भी की। इस महास्वच्छता अभियान के दौरान गंगामित्रों में रविन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, शिवानी सिंह, धर्मेन्द्र कुमार पटेल उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि गंगामित्रों को संस्था के चेयरमैन प्रख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक आदरणीय प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी के निर्देशन में प्रशिक्षित किया गया है ।