सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुआवजा घोटाले जांचने नोएडा प्राधिकरण पहुंची SIT,
राजस्व बोर्ड की अध्यक्षता में बनाई गई थी SIT,
कई अफसरों पर घोटाले में कार्रवाई की तलवार लटकी, 15 साल में बांटे गए मुआवज़े की जांच कर रही सीट, अपात्रों को लगभग 100 करोड़ का बांटा गया मुआवज़ा,
SIT ने नोएडा प्राधिकरण में डाला डेरा भूमि मुआवज़े घोटाले की फाइलें खंगालने पहुंची SIT,
मुआवज़ा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच के दिए थे आदेश,अफसर कर्मचारियों ने घोटाले को दिया अंजाम, सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद जांच में आई तेजी,
घोटाले मे लिप्त तीन व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया,
प्राधिकरण की मिलीभगत से कागजातों में छेड़छाड़ कर फर्जी लोगों को मुआवजा दिया गया और अधिग्रहीत जमीन के बदले मिलने वाली छह फीसदी किसान आबादी के प्लॉट को षडयंत्र कर ग्राम तुस्याना से ग्राम तुगलपुर में स्थानांतरित कर दिया गया। जांच में कई अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। इस कार्रवाई से प्राधिकरण में हड़कंप मच गया है।