इतिहास के सबसे भ्रष्टतम कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन को आखिर हमने बोरिया बिस्तर बांधकर पतली गली से निकलने को कर हीं दिया मजबूर- डॉ ओम शंकर
डॉ ओम शंकर ने बीएचयू वीसी के कार्यकाल मे कई प्रेसवार्ता कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था,
बी एच यू कार्डियोलॉजी विभाग डॉ ओम शंकर ने दूरभाष पर बताया की कल रात उनका सामान गाड़ी मे भरकर जा चुका है अब उनका जाना ही रह गया है, 6 तारीख तक सम्भवतः उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है,
डॉ ओम शंकर ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है 👇बधाई, बधाई, बधाई मित्रों, BHU इतिहास के सबसे भ्रष्टतम कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन को आखिर हमने बोरिया – बिस्तर बांधकर पतली गली से निकलने को मजबूर कर हीं दिया। कल रात 8 बजे रात लम्बोदर जी, अपना सामान गाड़ी में बांधकर गुजरात भेजने को मजबूर हुए। इतिहास में इनका मुंह हमेशा कालिख से पुता हुआ दिखेगा।