क्रांति फाउंडेशन की नही रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या
दिवंगत प्रेमशीला देवी की जयंती पर किया संस्था के सदस्यों ने पौधारोपण
प्रदूषण मुक्त काशी था प्रेमशीला जी का सपना, पिछले वर्ष कोरोना से हुई थी मृत्यु
कोरोना से संक्रमित होने से पूर्व आखिरी दिन तक करती रहीं समाजसेवा- ई. राहुल कुमार सिंह
वाराणसी, रविवार 21 फरवरी । क्रांति फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या रही दिवंगत प्रेमशीला देवी जी की जयंती के अवसर पर क्रांति फाउंडेशन के सदस्यों ने कबीर नगर पार्क मे पौधारोपण किया।पौधारोपण कार्यक्रम मे मौजूद क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. राहुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष 14 अगस्त को कोरोना से संक्रमित होने के कारण प्रेमशीला की मृत्यु हो गयी थी। राहुल सिंह ने बताया कि प्रेमशीला जी क्रांति फाउंडेशन की संस्थापक सदस्यों मे से थीं तथा उनका सपना था कि एक दिन हमारी काशी पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त हो जाये।
प्रेमशीला जी हमेशा से उनके सामाजिक कार्यों को लेकर लोगों मे लोकप्रिय रहीं तथा जमीनी स्तर की समाजसेवी रहीं। कोरोना काल मे भी अपने जीवन की परवाह न करते हुए लगातार लोगों की सेवा मे लगी रहीं तथा लोगों को यथासंभव मदद पहुंचाती रहीं। कोरोना से संक्रमित होने से पूर्व तक वो जरूरतमंदों के बीच अनाज तथा अन्य जरूरत का सामान बांटती रहीं। श्री सिंह ने बताया कि क्रांति फाउंडेशन द्वारा लगातार संचालित प्रदूषण मुक्त बनारस अभियान का वो प्रमुख हिस्सा थीं तथा लगातार पौधारोपण अभियानों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करती थीं।
उन्होने कहा कि संस्था के सदस्यों ने ठाना है कि स्व. प्रेमशीला के सपनों को साकार करना है तथा काशी को प्रदूषण मुक्त बनाना ही संस्था के सदस्यों का संकल्प है। हम लगातार पौधारोपण कर काशी के ऐसे क्षेत्रों को हरा भरा करने का प्रयास कर रहे हैं जहां हरियाली की कमी है। पौधारोपण अभियान मे राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. राहुल कुमार सिंह के अलावा महासचिव राकेश त्रिवेदी, अखिलेश पांडे, मधु भारती, मायापति यादव, शकुंतला जी समेत तमाम सदस्य मौजूद रहे।