एनसीसी कैडेटों ने यातायात को लेकर लोगों को किया जागरूक
बीएचयू एनसीसी कैडेटों ने लोगों को जागरूक करने के लिए निकाला यातायात जागरूकता रैली
वाराणसी, गुरुवार 18 फरवरी। एनसीसी कैडेटों द्वारा गुरुवार को यातायात जागरूकता रैली निकाला गया। 3 यूपी. आर्मड स्क्वाड्रन एनसीसी बीएचयू वाराणसी द्वारा प्रत्येक वर्ष लोगों को जागरूक करने के लिए एनसीसी ग्रुप मुख्यालय “अ बीएचयू वाराणसी के तत्वावधान में एनसीसी कैडेटों द्वारा “यातायात जागरूकता रैली निकाली जाती है। रैली में लगभग 100 एनसीसी कैडेटो ने भाग लिया। रैली कार्यालय 3 यूपी आर्मड स्क्वाड्रन एनसीसी, काहिवि से एसएस हास्पीटल, बीएचयू कैंपस से होते हुए लंका गेट तक निकाला गया।
एनसीसी कैडेट द्वारा आम नागरिकों से मिलकर उन्हें यातायात नियन्त्रण के नियम एवं सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी एवं वाहन चलाते समय सुरक्षा हेतु हेलमेट का उपयोग करने हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमान अधिकारी कर्नल जॉर्ज पौलोस, सेना सहित लेफ्टिनेन्ट डाक्टर धिरेन्द्र तिवारी, केयर टेकर मैथिली शरण, रिसलदार नरेन्द्र सिंह डीएम अरविन्द सिंह, एसडीएम सत्येन्द्र कुमार सिंह, हवलदार सुरेन्द्र सिंह एवं एसएजी मधुशूदन आदि अन्य उपस्थित थे।