पंचायत चुनाव में समूह की महिलाएं लगाएंगे कैंटीन
पंचायत चुनाव में समूह की महिलाएं लगाएंगे कैंटीन
वाराणसी, शुक्रवार 26 मार्च। आगामी पंचायत चुनाव में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी के अभिनव पहल पर समूह की महिलाएं नामांकन प्रपत्र के बिक्री व नामांकन दिवस की तिथियों में विकास खण्ड परिसर में दो-दो समूहों के स्टाल अलग-अलग खाद्य पदार्थों के लगायेगीं। पोलिंग पार्टी के रवानगी दिवस में भी 05-05 अलग-अलग खाद्य पदार्थों के स्टाल लगाये जायेगें। जिसका मुख्य उद्देश्य हैं कि समूह की महिलाओं को एक तरफ जहां रोजगार मिले वहीं दूसरी तरफ उपस्थित जनमानस आदि को चाय पानी और नाश्ता हेतु इधर-उधर भटकना न पड़े। पोलिंग की तिथि में भी स्थानीय मतदान केन्द्रों पर भी समूह की महिलाओं को चिन्हित करते हुए उनका “प्रेरणा कैंटीन” लगाया जायेगा। उक्त कार्य हेतु जनपद मे कुल 17 प्रेरणा कैंटीन चिन्हित भी कर लिए गए हैं।