वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर पूरी रात सड़कों से होटलों तक खंगाल कर लिया सुरक्षा जायजा,
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर पूरी रात सड़कों से होटलों तक खंगाल कर लिया सुरक्षा जायजा,
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस रात दिन एक कर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई हैं,अब प्रधानमंत्री का प्रस्तावित दौरे को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी का काशी आने से वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस पूरे एक्शन मे दिखाई दी,
एडीसीपी (काशीजोन) विकास चंद्र त्रिपाठी व एसीपी अवधेश कुमार पांडे थाना प्रभारी सहित मयफोर्स सड़क, घाट से लेकर धर्मशाला, होटलों तक को जांची,
वहीं एडीसीपी (वरुणा) विनय कुमार सिंह द्वारा अपने थाना क्षेत्रों से संबंधित पुलिस अधिकारी संग सुरक्षा जांची गई, एसीपी चेतगंज नीतीश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिगरा व चेतगंज,एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक थाना प्रभारी राकेश सिंह संग मयफोर्स रोडवेज रेलवे स्टेशन और होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया,
एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह द्वारा भी देर रात तक सड़कों से लेकर होटलों की सुरक्षा व्यवस्था जांची गई, मडुआडीह थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने भी देर रात तक अपने थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले सड़कों से लेकर होटलों तक को खंगाला,