शनिवार को सभी तहसील मुख्यालयों पर होगा संपूर्ण समाधान दिवस
जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस अब माह के प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय शनिवार को होगा
शनिवार को जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर होगा संपूर्ण समाधान दिवस
जिलाधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पिंडरा तहसील मुख्यालय पर जन समस्याओं का करेंगे निस्तारण
अधिकारी प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करें और प्राथमिकता पर शिकायतों का करें निस्तारण- जिलाधिकारी
इस 2 घंटे के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई क्षेत्र का नहीं किया जाएगा दौरा- कौशल राज शर्मा
वाराणसी, शुक्रवार 16 जुलाई। शासन के निर्देशानुसार जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु तहसील मुख्यालयों पर अब प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक होगा। गौरतलब है कि इससे पहले संपूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होता रहा। चूँकि शनिवार माह का तीसरा शनिवार हैं, इसलिए जनपद के सदर, पिड्रा एवं राजातालाब तीनो तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस होगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा शनिवार को पिण्डरा तहसील मुख्यालय पर स्वयं उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निस्तारण संपूर्ण समाधान दिवस में करेंगे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि तहसील मुख्यालयों पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस को छोड़कर अधिकारियों को भी जनसुनवाई के लिए प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठना पड़ता है। उस 2 घंटे के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई क्षेत्र का दौरा नहीं किया जाएगा।