मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग (MCH) में ओपीडी चालू, पहले हफ्ते में देखे गए 784 मरीज़
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग (MCH) में ओपीडी चालू, पहले हफ्ते में देखे गए 784 मरीज़
वाराणसी, शनिवार 14 जुलाई। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में नवनिर्मित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग में 19 जुलाई से प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की ओपीडी आरंभ की गई। चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय द्वारा उपलब्ध सूचना के अनुसार नवनिर्मित सुविधा में ओपीडी शुरू होने के पहले सप्ताह में 784 मरीज़ देखे गए। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जुलाई 2021 को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का लोकार्पण किया था। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि एमसीएच विंग में आगामी कुछ हफ्तों में चरणबद्ध तरीके से सभी स्वास्थ्य सुविधाएं को पूरी तरह से चालू करने का काम निरंतर जारी है जिसके बाद मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की सुविधाएं एक ही छत के नीचे सुलभता से उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि जन सेवा में इस सुविधा के पूरी क्षमता के साथ काम करने पर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिलेगी।