वृक्षारोपण कर गुरु के चरणों में अर्पित किये श्रद्धा सुमन
गायत्री साधकों ने वृक्षारोपण कर गुरु के चरणों में अर्पित किये श्रद्धा सुमन
वाराणसी रविवार 25 जुलाई। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी से जुड़े गायत्री साधकों ने पंडित गंगाधर उपाध्याय मुख्य प्रबंध ट्रस्टी रचनात्मक ट्रस्ट के संयोजन में समर्पण, विसर्जन एवं विलय के महापर्व गुरुपूर्णिमा पर संकल्पित होकर 1000 पौधों का रोपण कर पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके तहत पिंडरा ब्लॉक में भटपुरवा, सरैया, काशी विद्यापीठ ब्लॉक में भरथरा, गंगा पूरी कालोनी फुलवरिया एवं दानुपुर में वृक्षारोपण का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक पंडित गंगाधर उपाध्याय ने कहा कि अगर ऑक्सीजन सिलेंडर को दूर भगाना है तो वृक्षों का रोपण, संरक्षण एवं वृक्षों को कटने से बचाना होगा। आगे कहा कि जिस दिन पृथ्वी से वृक्ष समाप्त हो जाएंगे उसी दिन पृथ्वी से जीवन भी समाप्त हो जाएगा।इसलिये आइये आज ही हम संकल्प ले कि धरती माँ को वृक्ष रूपी हरी चादर से श्रृंगार करने हेतु अधिकाधिक पौधों का रोपण करे एवं उनकी देखभाल भी करें ताकि हमारी भावी पीढ़ी को सांस लेने हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर का सहारा न लेना पड़े। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से गंगाधर उपाध्याय, रामाश्रय सिंह, हरी नाथ मौर्या, लाल बहादुर पटेल, महेश मौर्या, रजनीश मल्होत्रा, अजय सिंह, बेचू लाल,भरत लाल वैध, छोटे लाल पटेल, हरिशंकर मौर्य, ओम कुमार बिंद, प्रमोद गुप्ता, विनोद उपाध्याय, रामजीत यादव, कैलाश पति मौर्या,ओम नारायण भारद्वाज, विनोद पांडेय, श्रीमती सावित्री सिंह, अनिला बरनवाल, राधिका मौर्य, पुष्पा गुप्ता,अजय लक्ष्मी सिंह, हीरावती सिंह, ज्योति प्रभा राय, अर्चना पटेल सहित अनेकों गायत्री साधकों ने भाग लिया।