प्रशासन के आगे नहीं चली एंबुलेंस चालकों की मनमानी, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने नियमों का हवाला दे खत्म कराया धरना प्रदर्शन,
प्रशासन के आगे एक न चली एम्बुलेंस चालकों की मनमानी, नियमो का हवाला दे प्रदर्शन कर रहे चालकों का धरना खत्म कराया वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने,
पिछले तीन दिनो से रामनगर थानांतर्गत क्षेत्र में एंबुलेंस चालकों का धरना प्रदर्शन चल रहा था जिसकी वजह से आम आदमियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा था,बीमार लोंग को परिजनो द्वारा रिक्शे, ठेलों, व ट्रालियों पर लेकर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा था, इसके बावजूद एंबुलेंस चालकों का दिल नही पसीज रहा था और वो सभी अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे, आज सुबह वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के उच्च अधिकारी गण धरना स्थल पहुँच एम्बुलेंस चालकों को समझा बुझा कर धरना खत्म कराना चाहा पर कुछ मनबढ़ एम्बुलेंस चालक धरना खत्म ना करने के अपने जिद पर अड़े रहे,
एडीएम सिटी गुलाब चंद, एसीपी (कोतवाली) प्रवीण कुमार सिंह सीएमओ सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी, धरने को खत्म कराने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) विकास चंद्र त्रिपाठी रामनगर थाने पहुंचे, समझाने के बावजूद भी जब एंबुलेंस चालकों ने धरना खत्म करने को नहीं माना तो एडीएम सिटी ने सभी चालको से गाड़ियों की चाबी मांग ली और उन्हें चेतावनी भरे शब्दो मे बताया कि आप लोग मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हो जिसके लिए आप लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है आप सभी का लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है, और फिर उन्होंने कई ड्राइवरों से एंबुलेंस को वहां से ले चलने के लिए बोला जो वह खुद पहले से अपने साथ लेकर पंहुचे थे, यह देख कर धरना कर रहे चालकों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म करने का निर्णय लिया और एंबुलेंस को एक-एक कर वहा ले चले गए,