गांधी आश्रम सारनाथ 3 अगस्त को उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा किया जाएगा पुरस्कार वितरण
गांधी आश्रम सारनाथ 3 अगस्त को उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा किया जाएगा पुरस्कार वितरण
वाराणसी, शुक्रवार 30 जुलाई। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा पुरस्कार वितरण हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में सूचीबद्ध परंपरागत माटीकला कारीगर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम न हो तथा वाराणसी मंडल के अधीनस्थ जनपदों की परंपरागत कारीगर आगामी 02 अगस्त तक प्रतिभाग हेतु पंजीयन कराएंगे तथा कार्यक्रम स्थल पर अपने उत्कृष्ट प्रदर्श (मूर्ति, घरेलू उपयोग का सामान, सजावटी वस्तु, अन्य) के साथ उपस्थित होंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आगामी 3 अगस्त को क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम सारनाथ वाराणसी में उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर के द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ प्रत्येक विजेता को अंगवस्त्रम, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मोबाइल नंबर 958050 3155 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।