जिला योजना समिति के लिए सदस्यों के निर्वाचन कराने हेतु कार्यक्रम निर्धारित
जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए सदस्यों के निर्वाचन कराने हेतु कार्यक्रम निर्धारित
वाराणसी, 18 अगस्त। जिला वाराणसी में जिला पंचायत और नगरीय निकायों (नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत) के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए जिला पंचायत से अनारक्षित वर्ग-07, अनारक्षित वर्ग (महिला)-04, अनुसूचित जाति-02, अनुसूचित जाति (महिला)-01, अन्य पिछड़ा वर्ग-03, अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)-02 के वर्गवार निर्धारित संख्या में सदस्यों को निर्वाचित किया जाना है।
जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी (जि0यो0स0) कौशल राज शर्मा ने जनपद के जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन कराने हेतु कार्यक्रम निर्धारित की है। नाम निर्देशन पत्र जिला रायफल क्लब कलेक्ट्रेट में 27 अगस्त को पूर्वाहन 11:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक दिए जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जांच का काम जिला राइफल क्लब कलेक्ट्रेट में 27 अगस्त को अपराहन 4:00 बजे से प्रारंभ होगा। यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है तो वह 31 अगस्त को पूर्वाहन 11:00 से अपराहन 3:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर वापस ले सकता है। यदि निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो तो मतदान 3 सितंबर को पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे के बीच होगा तथा मतगणना उसी दिन अर्थात 3 सितंबर को अपराहन 3:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी।
नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र-2 (अनारक्षित वर्ग), प्रपत्र-2क (अनुसूचित जाति), प्रपत्र-2ख (अन्य पिछड़ा वर्ग) 24 से 27 अगस्त तक 11:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) विकास भवन चतुर्थ तल से प्राप्त किए जा सकते हैं।