पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के जरिए संघर्ष जारी रखने का दिया संदेश,
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पत्नी के जरिए लड़ाई जारी रखने का दिया संदेश,
साथियों
मैं नूतन, अमिताभ ठाकुर की पत्नी, अमिताभ जी के अकाउंट से उनकी इच्छा के अनुरूप ये बातें आपके समक्ष लाना चाहती हूँ, आप सब की भावना को ध्यान में रखते हुए अमिताभ जी ने इस अधिकार सेना का गठन किया, पहले भी वे अपनी तरफ़ से हर वैसे व्यक्ति जो व्यवस्था से शोषित और पीड़ित रहे, जिनको सरकारी तंत्र ने न्याय नहीं दिया, और सम्पूर्ण महकमे में पारदर्शिता का अभाव को उठाते रहे और अब आप सब के साथ इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, ये सब कुछ ऐसे तंत्र को पसंद नहीं है और इसी पृष्ठभूमि में योगी आदित्यनाथ के इशारों पर क़ानून को ताख पर रखते हुए मनगढ़ंत मुक़दमे में अमिताभ जी को जेल भेज दिया गया।जिन लोगों ने अन्याय किया वे मज़े में बाहर घूम रहें हैं । इतना ही नहीं, उसी शाम हमारे द्वारा अपने क़ानूनी अधिकार का इस्तेमाल करते हुए वारंट और एफ आइ आर की प्रति माँगने पर हम दोनो पर अलग से एक और मुक़दमा लाद दिया गया। जेल में भी जो अनुमान्य सुविधा, जैसे क़ानूनी किताब मिलना, मेडिकल सुविधा मिलना या फिर उनके द्वारा जो माँगे माँगी जा रही हैं , उसे नहीं दिया जा रहा है, यह एक क़ानूनी प्रक्रिया है और हम आप साथियों के स्नेह और मदद से लड़ेंगे। लेकिन साथियों, जिस लड़ायी के लिए हमने आपका साथ माँगा वह रुकने वाली नहीं है, आप सब से यह आह्वान है कि आप संगठित रहे और इस लड़ायी को अपने स्तर से जारी रखें,मुझे अमिताभ जी ने संदेश दिया है कि पीड़ितों और शोषित की लड़ायी चलती रहनी चाहिए। सत्ता तंत्र में पारदर्शिता आनी चाहिए । मैं और हम सब इस उद्देश्य से जुड़े हैं और आगे भी अनवरत इस मुहिम में लगे रहेंगे,
मेरा फ़ोन 9415534525 अभी ख़राब है । लेकिन एकाध दिन में मैं उपलब्ध रहूँगी। जब कभी किसी को अपने अधिकार के लिए ज़रूरत होगी, मैं और मेरे साथी आपके साथ रहेंगे,जेल का खेल हमेशा चलता नहीं, संघर्ष कभी रुकता नहीं,सत्य-पथ भले ही अग्निपथ हो,अधिकार की लड़ायी कभी झुकती नहीं,