आभूषण चोरी का आरोप निकला झूठा, मृतक सलमान था बेकसूर, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल सच्चाई लाई सामने,
आभूषण चोरी का आरोपी निकला बेकसूर, पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल सच्चाई लाई सामने,
दुकान मालिक द्वारा पिटाई के दौरान बेकसूर सलमान की हुई थी मौत,
आरोपियों को गिरफ्तार कर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने भेजा जेल,पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने घटना का पर्दाफाश जल्द से जल्द करने का निर्देश डीसीपी (काशी जोन) अमित कुमार को दिया था,
अशरफ अली का बेटा सलमान अपने बहनोई के ममेरे भाई कोदई चौकी निवासी कलीम की कर्णघंटा स्थित आभूषण की दुकान में काम करता था पिछले ग्यारह तारीख को कर्णघंटा स्थित दुकान में आभूषण कारोबारी गोविंद सेठ ने अपना तीन सौ ग्राम सोना सफाई करने के लिए कलीम को दिया कलीम ने सलमान को छत्तातले ले जाकर उसे साफ कराने के लिए बोला, कलीम की दुकान से सलमान सोना लेकर निकला तो उसे बुलानाला चौराहा के समीप दो युवक मिले और अपनी बातों में फंसा कर सोना ले चंपत हो गए, सलमान दुकान लौट अपने साथ हुई घटना के बारे मेंकलीम को जानकारी दी तो कलीम को सलमान की बात झूठी लगी और वह सलमान को लेकर घटना स्थल पर गया और वहां के लोगों से भी पूछताछ की,
सोना गायब होने पर रिश्तेदार कलीम से नही रहा गया और वो अपने साथियों के साथ पहुँच सोना देने के लिए सलमान को कहने लगा और फिर उसके घर वालों के सामने ही उन सभी ने पिटाई करना शुरू कर दिया, पिटाई से सलमान को गंभीर चोट लगी तो उसकी तबीयत खराब हो गई, तुरंत सलमान को परिवार के लोग मंडलीय अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया,
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में सलमान की मौत हो गई थी ये देख कलीम और उसके दोस्त मौके से भाग निकले,
डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि एसीपी दशावमेध अवधेश कुमार पांडेय के नेतृत्व मे टीम बनाई गई थी क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज गंठित टीम द्वारा खंगाली गई तो पता चला बुलानाला चौराहे के पास सलमान के साथ उचक्कागीरी हुई थी, पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी परिणामस्वरूप जालपा देवी चौराहा से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,
कोतवाली थाने में दर्ज हुआ उचक्कागिरी का मुकदमा,
पुलिस ने बताया सलमान के साथ उचक्कागिरी की घटना हुई थी मृतक सलमान के पिता ने कोतवाली थाने में टप्पेबाजी की शिकायत थाने मे दर्ज कराई थी, डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने सोना बरामदगी के बारे मे बताया जल्द से जल्द सोना को भी बरामद कर लिया जाएगा,प्रेस नोट (थाना चौक, कमिश्नरेट वाराणसी)
मु0अ0सं0 77/2021 धारा 342/304 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी 1. सम्बन्धित थाने का नाम थाना चौक, कमिश्ररेट वाराणसी
2. मु०अ०सं० 0077/2021 धारा 342/304 भादवि
3. पटना दिनांक अदम तहरीर
4. सूचना दिनांक 12.09.2021 समय 03.12 बजे
5. घटना स्थल का विधिवत विवरण- सीके 60/29ए-2 स्थित द्वितीय तल, कर्णघण्टा, थाना चौक, वाराणसी
6. सूचनाकर्ता वादी का नाम व पता श्री अशरफ अली पुत्र स्व० ताहिर अली निवासी ए 33/60 ओमकार थाना आदमपुर
कमिश्नरेट वाराणसी
7. गिरफ्तार अभियुक्त कलीम पुत्र स्व0 फेकू उर्फ इरफान अहमद निए D 39/25A कोई चीकी माना दशाश्वमेध जनपद वाराणसी. दुकान का पता सीके 60/29 4-2 कर्णपण्टा थाना चौक वाराणसी उम्र 38 वर्ष, 2 गोविन्द सेठ पुत्र प्रेमचन्द सेठ नि0 S 16/55 कादीपुर थाना शिवपुर जिला वाराणसी व दुकान का पता सीके 60/29 A-2 कर्णघण्टा थाना चौक वाराणसी उम्र 25 वर्ष, 3. राहुल सेठ पुत्र बच्चे लाल नि० N 11/99 A-1-K रानीपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर जिला वाराणसी उम्र 28 वर्ष दुकान का पता आशीष कटरा बाबा मिष्ठान के सामने वाली गली रेशम कटरा थाना चौकाराणसी 4. सचिन सहदेव उर्फ बाबी पुत्र नरेन्द्र सिंह Dि 54/77 जडूमण्डी थाना लक्सा जनपद वाराणसी हाल पता D 61/18 A-2 सिद्धगिरी बाग निवर डा० बी० चटर्जी थाना सिगरा वाराणसी उम्र 41 वर्ष दुकान का पत्ता सीके 6029 A-2 कर्णपण्टा थाना चौक वाराणसी
8. गिरफ्तारी का दिनांक व समय: 14.09.2021 समय 20.15 बजे 9. गिरफ्तारी स्थल- जालपा देवी तिराहे के पास, थाना चौक, वाराणसी।
10. माल बरामदगी का विवरण निल
11. गिरफ्तारी टीम 1.30नि0 स्वतन्त्र सिंह चौकी प्रभारी काशीपुरा, उ0नि0 सौरभ पाण्डेय चौकी प्रभारी दालमण्डी, उ0नि0 प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल व आरक्षी रामाबू मिश्रा, आरक्षी प्रदुम्न पाल वाना चौक, जनपद वाराणसी
दिनांक 11/09/2021 को सायं 5:00 बजे कर्णघंटा स्थित कटरे में गोविंद नामक सर्राफा व्यवसायी ने अपना सोना सफाई करने हेतु कलीम को दिया जिसका वजन लगभग 300 ग्राम था। कलीम ने अपने कारीगर सलमान को सोने की सफाई हेतु उपरोक्त सोने को दिया। जिसे सलमान को छत्तातले लेकर जाना था। कलीम से सोना लेकर सलमान कलीम के दुकान से छत्तातले के लिए चला परंतु सलमान को रास्ते में ही 02 अज्ञात लोग मिले जो सलमान को बहला-फुसला कर कन्हैया स्वर्ण अलंकार के पास बुलानाला चौराहे के निकट) से उपरोक्त सोना ले लिए तथा टप्पेबाजी करते हुए गलियों के अन्दर से भाग निकले। इसके बाद सलमान ने लौटकर कलीम को इस संबंध में बताया तो कलीम को लगा कि सलमान द्वारा बदनियतों से सोने को गायब कर दिया गया है। इसके बाद कलीम ने अपने दुकान पर ही अपने साथियों के साथ सलमान से मार-पीट करते हुए, कड़ाई से पूछताछ किया तथा सलमान के बताने पर कन्हैया स्वर्ण अलंकार के पास अपने यहाँ के अन्य कर्मचारी साबिर तथा स्वर्ण व्यवसायी गोविंद व अन्य साथियों के साथ खोजबीन के क्रम में कन्हैया स्वर्ण अलंकार तक पहुंचा भी परन्तु सलमान की बातों पर कलीम को विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद कलीम द्वारा सलमान को पुनः अपनी दुकान पर लाकर सलमान के घर वालों के उपस्थिति में ही अपने अन्य साथियों के साथ इतनी दूरी तरीके से मार-पीट किया कि सलमान की हालत खराब हो गयी। सलमान की हालत खराब होने के बाद कलीम, सलमान के घर वालों के साथ सलमान का कबीर चौरा अस्पताल ले गया। परन्तु वहाँ पर सलमान की हालत गम्भीर बताते हुए बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया, रास्ते में ही सलमान की मृत्यु हो गयी। सलमान की मृत्य होने के उपरान्त कलीम व उसके साथी फरार हो गये।
पुलिस उपायुक्त काशी जोन व एसीपी दशाश्वमेध के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक द्वारा अभियुक्तगण की। श्रीमान् अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय, श्रीमान् पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के रूप में आनि स्वतन्त्र सिंह आनि प्रकाश सिंह व उ०नि० सौरभ पाण्डेय को आरक्षीगण के साथ लगाया गया। जिसके क्रम में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी दिनांक 14/09/2021 को स्थान जालपा देवी चौराहे के पास से समय 8:15 PM पर की गई। सलमान के पिता अशरफ की तहरीर पर टप्पेबाजो के भी विरुद्ध थाना कोतवाली व थाना चौक की टीम द्वारा संयुक्त प्रयास करते हुए टप्पे बाजो की गिरफ्तारी एवं सोने की बरामदगी हेतु प्रयास अनवरत जारी है,