कब्जा किए जमीनों को भू-माफियाओं को होगा छोड़ना, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर पुलिस जब्तीकरण की करेगी कार्यवाई, एडिशनल सीपी (क्राइम) सुभाष चंद्र दुबे
कब्जा किए जमीनों को भू माफियाओं को होगा छोड़ना, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर पुलिस जब्तीकरण की करेगी कार्यवाई, एडिशनल सीपी (क्राइम) सुभाष चंद्र दुबे
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस बनने के बाद काशी के पहले पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश पर जिले में सैकड़ों शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाई वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा की गई है, पुलिस ऐसे शातिर अपराधियों का इतिहास का पता लगा कार्रवाई कर रही है,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार भू माफियाओं पर डंडा चलाया जा रहा है जो सामाजिक तौर पर कमजोर लोगों को इन दबंगो द्वारा परेशान किए जा रहे हैं, आम जनता को राहत दिलाने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है उसी क्रम में आज वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) सुभाष चंद दुबे ने एलान किया है कि जमीन कब्जा करने वाले भू माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर भूमि का जब्ती करण किया जाएगा, ऐसे उन लोगों पर भी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी जो पशु तस्करी,रंगदारी, छिनैती व अन्य काले धंधों में लिप्त है,
एडिशनल सीपी सुभाष चंद दुबे के अनुसार कुछ भू माफियाओं को चिन्हित किया भी गया है इनमें से कुछ तो जेल के अंदर है और कुछ जमानत पर बाहर हैं जो रंगदारी व गलत तरीके से पैसा कमा संपत्ति बनाई है और इनके ऊपर कई मुकदमे तो है लेकिन यह सब जमानत पर जेल से बाहर है, ऐसे उन लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो अपनी दबंगई से लोगों का जमीन कब्जा किए हुए हैं उनकी भी जानकारी ली जा रही है उन पर भी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाई की जाएगी,
एडिशनल सीपी सुभाष चंद दुबे ने बताया कि इस कार्रवाई को और तेज कर शातिर अपराधियों को उनकी सही जगह भेजा जाएगा,