राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चला हिंदुस्तान ने सौ करोड़ वैक्सीन लगा रचा इतिहास, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी RML अस्पताल पंहुच देश के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया धन्यवाद,
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चला हिंदुस्तान ने सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा रचा इतिहास, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी RML अस्पताल पंहुच देश के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया धन्यवाद,
कोरोना महामारी से निपटने के लिए शुरू किए गए कोविड-वैक्सीनेशन प्रोग्राम ने इतिहास रच दिया, आज देश ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत लोगों को 100 करोड़ डोज दिए जाने का आंकड़ा पार कर कर लिया है।
नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार इस अवसर को बड़ा माइलस्टोन बता रही है। देशभर में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। इस अवसर को खास बनाने के लिए सरकार ने कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज लाल किले में गायक कैलाश खेर द्वारा रचित एक गीत और एक ऑडियो-विजुअल फिल्म का शुभारंभ करेंगे। वहीं, महामारी से निपटने में अपनी सरकार के प्रयासों पर भी बात करेंगे। उनका कहना है कि, यह एक मील का पत्थर अचीव हुआ है,
देश में 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज मात्र नौ महीने में ही लगा हिंदुस्तान ने रचा इतिहास, चीन के बाद सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज लगाने वाला देश बना,
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, लोगों को देश में बुधवार शाम तकवैक्सीन के 99 करोड़ 55 लाख से ज्यादा डोज दिए जा चुके थे। आज सुबह यह आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो गया। इस अचीवमेंट तक पहुंचने के लिए देश ने राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन-ड्राइव के शुभारंभ के बाद से, आए रोज अपने वैक्सीन-ड्राइव में लगातार बढ़ोतरी की। वैक्सीनेशन-ड्राइव की शुरुआत देश में 16 जनवरी से हुई थी। जिसमें शुरुआती 20 करोड़ वैक्सीन डोज 131 दिन में लगे। उसके बाद अगले 20 करोड़ डोज 52 दिन में दिए गए। फिर 40 से 60 करोड़ डोज देने में 39 दिन लगे। और, 60 करोड़ से 80 करोड़ डोज देने में सबसे कम दिन मात्र 24 दिन ही लगे,
मोदी के जन्मदिन पर लगे सबसे ज्यादा डोज लगा था,
आंकड़े बताते हैं कि, एक दिन के आंकड़े पहली बार अगस्त के महीने में 10 मिलियन तक पहुंच गए और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 25 मिलियन के उच्च स्तर को पार कर गए, अधिकारियों का कहना है कि, देशवासियों को कोरोनावायरस बीमारी से बचाने के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के नौ महीने बाद, भारत गुरुवार को 100 करोड़ या 1 बिलियन कोविड 19 टीकाकरण का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है, और, केंद्र सरकार ने इस अवसर को चिह्नित करने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है,