मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसकान 2023 का किया शुभारंभ,
केजीएमयू और ( ISBTI ) इंडियन सोसाइटी ऑफ़ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्युनोहेमेटोलॉजी के तत्वाधान मे लखनऊ के क्लार्क होटल मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने डाक्टरों को सम्मानित करते हुए बोला कि यह ट्रांसकान मील का पत्थर साबित होगा,
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना जरूरी है। कोरोना काल में बेहतरीन काम हुआ। आज भी अस्पतालों में ब्लड की कमी है। हेल्थ सेक्टर में रोज नए-नए बदलाव हो रहे हैं। बता दें, लखनऊ स्थित होटल क्लार्क में ISBTI और केजीएमयू ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रांसकॉन की समिट पंद्रह वर्षो बाद प्रदेश मे हो रहा है,आप जिस उत्साह के साथ प्रदेश मे आये हैं उससे लगता है कि आप प्रदेश को जानने समझने आये हैं,यह ट्रांसकॉन मील का पत्थर साबित होगी यह मेरी शुभकामना है। उत्तरप्रदेश मे 25 करोड़ आबादी निवास करती है,इतनी बड़ी आबादी को स्वास्थ्य सेवा की उत्कृष्ट सेवा उपलब्ध करवाना बड़ी बात है,हम तकनीकी के साथ एक दूसरे की सहायता कर सकते है। इस क्षेत्र मे बड़ी चुनौती जन जागरूकता है,ब्लड डोनेट और ब्लड बैंकिंग के लिए हमलोगों को कार्य करना है,