जिलाधिकारी की सभी दलों के जनप्रतिनिधियों से अपील, वोटर लिस्ट में कोई कमी हो तो बताएं,
मतदाताओं को मतदान केंद्र पर परेशानियों से बचाने का जिलाधिकारी वाराणसी का प्रयास, वोटर लिस्ट में त्रुटियों की वजह से मतदाताओं को मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए जिलाधिकारी ने सभी दलों के जनप्रतिनिधियों व चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से किया अपील, वोटर लिस्ट में कोई कमी हो तो बताएं,
जिलाधिकारी वाराणसी कौशल
राज शर्मा सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से वोटर लिस्ट मे कमियों की मांगी जानकारी,प्रिय महोदय
आपको जानकारी ही है कि वोटर लिस्ट का स्पेशल समरी रिवीजन वाराणसी में चल रहा हैं।
वोटर लिस्ट प्रिंट कर सभी राजनैतिक पार्टी के जिलाध्यक्षगण को बहुत पहले दे दी गई है।इन वोटर लिस्ट में कोई भी डुप्लीकेट, मृतक या शिफ्टेड वोटर जुड़े हैं तो कृपया बूथवार उनकी सूचना उपलब्ध कराएं।
जो भी वोटर अगली 1 जनवरी को 18 वर्ष के हो जाएंगे या पिछले लोकसभा चुनाव के बाद आपके क्षेत्र में नए आ कर बसे हैं और अभी तक उनका नाम वोटर लिस्ट में नही है तो उनका फार्म 6 भरवा कर दिलायें।
यदि किसी बूथ पर वोटर से जुड़ी सुविधा जैसे पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, फर्नीचर आदि नहीं हैं तो ऐसे बूथ की भी सूची भी देने का कष्ट करें।
किसी के पास वोटर लिस्ट ना हो तो विकास भवन स्थित भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन कार्यालय से 100 रुपये शुल्क में प्रति विधानसभा सॉफ्ट कॉपी की सीडी ले सकते हैं। बूथ की सूची विधानसभा वार DEO पोर्टल से ऑनलाइन प्रिंट की जा सकती है।
ये सभी कार्य केवल 30 नवंबर तक होने हैं इसलिए कृपया अपने बूथ लेवल असिस्टेंट लगाते हुए उपरोक्त कार्य बूथ वार पूरे कराने का कष्ट करें।