गणतंत्र दिवस की तैयारियों मद्देनज़र पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा लिया गया जायजा,
सीपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश,
वाराणसी पुलिस आयुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी ।
पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्यो की समीक्षा कर, गणतंत्र दिवस की भावना के अनुरूप विशेष रूप से साज-सज्जा किये जाने का दिये निर्देश ।
गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर परेड में शामिल होने वाले प्रत्येक प्रतिभागियों को तैयारी में अनुशासन व एकरूपता सुनिश्चित करने की दी हिदायत ।
गणतंत्र दिवस समारोह में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने व उत्सव को अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु स्थानीय स्कूल, कॉलेजों व सामाजिक संगठनों को कार्यक्रम में जोड़ने के दिये निर्देश ।
पुलिस लाइन में विशिष्ट व्यक्तियों हेतु प्रस्तावित VIP Lounge के निर्माण के संदर्भ में दिये गये आवश्यक निर्देश ।आज दिनांक 21-01-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट वाराणसी परिसर में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा पुलिस लाईन में गणतंत्र दिवस की तैयारियों, परेड ग्राउण्ड, गेस्ट हाउस, निर्माणधीन भवन, आदि के निर्माण एवं मरम्मत कार्य की प्रगति का मूल्यांकन कर सभी कार्य समय पर पूर्ण हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए । परेड ग्राउण्ड का निरीक्षण कर ग्राउण्ड को हरियाली युक्त बनाकर उसकी साज-सज्जा करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री एस0 चन्नप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाईन्स श्री ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।