अविरल गंगा स्पोर्ट्स सोसाइटी ने धूमधाम के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
अविरल गंगा स्पोर्ट्स सोसाइटी ने धूमधाम के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
वाराणसी। अविरल गंगा स्पोर्ट्स सोसाइटी की तरफ से दरभंगा घाट पर संस्था के अध्यक्ष सीमा गौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान घाट पर रहने वाले बच्चों को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता भी करवाया गया। गंगा स्पोर्ट्स सोसाइटी की अध्यक्ष सीमा गौर ने बताया कि स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए लाखों वीर जवानों ने अपना बलिदान दिया था। हम लोगों को इनसे सीख लेनी चाहिए तथा अपने-अपने क्षेत्रों में श्रेष्ठता का प्रदर्शन करना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश के कर्णधार है इन्हें जिस रूप में पिरोया जाएगा बच्चे उसी रूप में अपना श्रेष्ठ देंगे। आगे उन्होंने कहा कि बच्चे कच्चे मिट्टी की समान है उन्हें पहले से ही तराशा जाना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तनु प्रिया श्रीवास्तव सनी सिंह और और शंभू साहनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीमा गौर द्वारा बच्चों को खाद्य सामग्री वितरण किया गया। सीमा जी ने बताया कि हमारी संस्था बच्चों की प्रतियोगिता रखी गई है इसके साथ ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब बच्चों को हम लोगों को ध्यान देना चाहिए तथा उनका हर संभव मदद करना चाहिए हमारे संस्था ऐसे गरीब बच्चों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य तथा स्पॉट के साथ-साथ डांस क्लास भी निशुल्क उपलब्ध कराता है। इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।