जिले में बुधवार को 10,298 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
जिले में बुधवार को 10,298 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका
2,047 लोगों को पहली व 7,448 लोगों को लगी दूसरी डोज़
509 किशोरों को लगी पहली व 2,993 किशोरों को लगी दूसरी डोज़
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। इस क्रम में बुधवार को जिले में 10,298 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया गया। इसमें 3,502 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 509 किशोरों को पहली एवं 2,993 किशोरों को दूसरी डोज़ लगाई गई। इसके साथ ही 803 लोगों ने एहतियाती टीका लगवाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि बुधवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर आयोजित 477 सत्रों में कुल 10,298 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 2,047 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 7,448 लाभार्थियों को दूसरी डोज एवं 803 लोगों को प्रीकाशनरी डोज़ का टीका लगाया गया। इस क्रम में 15 से 17 वर्ष के कुल 3,502 लाभार्थियों को, 18 से 44 वर्ष के 4,757 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 730 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 483 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया। सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 55,71,410 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 32,90,140 (103.7) पहली डोज़ व 22,39,204 (75.4%) दूसरी डोज़ एवं 42,066 (71.9℅) प्रीकॉशनरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 2,17,065 (84.2%) किशोरों को कोरोना की पहली डोज़ व 25,061 किशोरों को दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है।