पिता मुलायम सिंह यादव से प्रचार कराने पर जनता ने अखिलेश यादव को लिया आड़े हाथ,
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर पूर्व मुख्यमंत्री पर निकाली अपनी भड़ास,
यूपी चुनाव के बीच सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने करहल पहुंच कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए वोट अपील की। हालांकि इसको लेकर लोगों ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। यूजर्स ने लिखा कि अखिलेश यादव को खुद की होती हार के बाद बुजुर्ग पिता को मंच पर लाकर खड़ा करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी चुनाव में पहली बार समाजावदी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव करहल में नजर आएं। यह उनकी यूपी चुनाव 2022 की पहली चुनावी प्रचार है सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने करहल में अपने पुत्र अखिलेश के लिए लोगों से वोटों की अपील की। हालांकि मुलायम की जनसभा को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अखिलेश को आड़े हाथों लिया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि अखिलेश ने करहल में हो रही हार के चलते ही बुजुर्ग पिता मुलायम सिंह यादव को इस अवस्था में लाकर मंच पर खड़ा कर दिया। वहीं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पूरे प्रचार भर में कहीं खुश नजर नहीं आते दिखे उस पर भी कई टीवी चैनलों पर बहस होते दिखा की चाचा को वह सम्मान नहीं दिया जा रहा है जिसके वह हकदार हैं,
ट्विटर पर यूजर ने लिखा की अखिलेश यादव को करहल जीतने के लिए मुलायम सिंह से रैली करवानी पड़ रही ग़ज़ब की आंधी है सपा सरकार की। विपक्षियों ने तो यहां तक कह डाला कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक बार भी अपने बेटे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया उन्होंने सिर्फ यही कहा योग्य प्रतिनिधि को ही आप सब अपना वोट दें,आज 20 फरवरी को करहल मे वोट डाला जाएगा,