नगरआयुक्त पर फोन न उठाने का भाजपा लीगल सेल संयोजक ने लगाया आरोप,
मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को फोन उठाने के दिये गए निर्देश को नगर आयुक्त के पीए को दिलाया याद,
भाजपा लीगल सेल काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक त्रिपाठी (अधिवक्ता) वाराणसी नगर आयुक्त पर फोन ना उठाने का लगाया आरोप, कचहरी मे गीली लकड़ी भेजने के संदर्भ में बीजेपी लीगल सेल काशी क्षेत्र के संयोजक द्वारा नगर आयुक्त को फोन करने के बाद ना उठाने पर अपना आक्रोश व्यक्त किया,कई बार फोन करने बाद नगरआयुक्त के पीए द्वारा फोन उठाने पर गीली लकड़ी भेजने की शिकायत दर्ज कराई,
अपर नगर आयुक्त से वार्ता के बाद मंगलवार को सूखी लकड़ी कचहरी परिसर में भिजवाई गई,शशांक त्रिपाठी अधिवक्ता संयोजक भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के इस प्रयास को अधिवक्ताओं ने सराहा,
मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को फोन उठाने के दिये गए निर्देश को नगर आयुक्त के पीए को दिलाया याद,