शातिर अपराधियों ने किया साड़ी व्यापारी की हत्या,
अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय व अपराध) संतोष कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर घटना की दी जानकारी,
अपराधियों द्वारा पैसे की मांग के बाद साड़ी ब्यापारी महमूद आलम के पुत्र ने अपने पिता के बारे में 14 जनवरी की रात्रि को ही पैसे की मांग और अपहरण की आशंका की शिकायत पुलिस को कर दी थी पर शातिर अपराधियों ने पुलिस को छका पैसे की खातिर साड़ी ब्यापारी की हत्या कर घटना का दिया अंजाम,
वाराणसी में अपराधियों का हौसला बुलंद पैसों की खातिर हत्या करने से भी नहीं कर रहे परहेज,
भेलूपुर थाना क्षेत्र के निवासी महमूद आलम ने अपने पुत्र को फोन कर आठ लाख रुपये का इंतजाम करने को बोला और बताया कि मैं मुसीबत में हूं उसके बाद जिस फोन नम्बर से फोन आया था वो नम्बर बंद हो गया,अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन के निर्देश पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस सर्विलांस टीम व क्राइम ब्रांच टीम ने संज्ञान ले घटना की जांच करना शुरू किया, मुखबिर व सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर घटना में सम्मिलित दो शातिर अपराधी युवक व एक युवती को गिरफ्तार करने में सफलता पाई,
घटना की जानकारी अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह ने पत्रकारवार्ता कर दी, अपराधियों ने स्वीकार किया कि पैसे के लिए साड़ी व्यापारी की गला कस हत्या कर चुनार क्षेत्र नदी में फेंक दिया,एलआईसी एजेंट बन युवती ने साड़ी ब्यापारी से किया था संपर्क,