National One News

Main Menu

  • सुर्खियां
  • देश-विदेश
  • राज्य
  • क्राइम
  • ज्योतिष
  • धरोहर
  • राजनीति
  • रोजगार
  • स्कूल
  • विश्वविद्यालय
  • संस्कृति
  • काशी दर्शन

logo

National One News

  • सुर्खियां
  • देश-विदेश
  • राज्य
  • क्राइम
  • ज्योतिष
  • धरोहर
  • राजनीति
  • रोजगार
  • स्कूल
  • विश्वविद्यालय
  • संस्कृति
  • काशी दर्शन
क्राइम
Home›क्राइम›देश हुआ डिजिटल तो शातिरों ने भी बदली चाल, साइबर क्राइम की यूनिवर्सिटी बना जामताड़ा,

देश हुआ डिजिटल तो शातिरों ने भी बदली चाल, साइबर क्राइम की यूनिवर्सिटी बना जामताड़ा,

By Manish Srivastava
October 12, 2021
362
0

देश हुआ डिजिटल तो शातिरों ने भी बदली चाल, साइबर क्राइम की यूनिवर्सिटी बना जामताड़ा

अरशद आलम की कलम से
*************

कहावत है कि ‘आवश्यकता आविष्कार की जननी है’। अगर इसके सिर्फ सकारात्मक मायने जानते हैं तो ठहर जाइए और दोबारा सोचिए। बेरोजगारी और आसानी से धन कमाने की लालसा ने झारखंड के पिछड़े इलाके के एक छोटे से शहर को साइबर अपराध की यूनिवर्सिटी बना दिया है। यह कोई और जगह नहीं बल्कि चर्चित ‘जामताड़ा’ है और अब यहां के गिरोहों से जुड़े गुर्गे पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश तक पकड़े जाने लगे हैं। भारत में कहीं भी बैंकिंग फ्रॉड हो, उसके तार झारखंड के जामताड़ा से जरूर जुड़ जाते हैं। इस जिले के करीब सौ गांवों में अदृश्य लूट का धंधा चल रहा है.

झारखंड की राजधानी रांची से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आर्थिक दृष्टिकोण से राज्य का काफी पिछड़ा जिला जामताड़ा। जामताड़ा से 17 किलोमीटर की दूरी पर है करमाटांड़। यह जगह कभी महान समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की कर्मस्थली थी। उन्होंने यहां 18 साल बिताए थे, किंतु पूरा इलाका आज साइबर क्राइम का सबसे बड़ा गढ़ बन चुका है। यहां के युवाओं ने न तो कोई तकनीकी तालीम ली है और न ही वे काफी पढ़े-लिखे हैं, लेकिन आवश्यकता और आविष्कार वाली कहावत के नकारात्मक पहलू की गवाही लैपटॉप और स्मार्टफोन पर थिरकती इनकी उंगलियां करती हैं जो चुटकियों में देश के मध्यमवर्ग की खून-पसीने की कमाई उड़ा देती हैं।

जहरखुरानी से साइबर फ्रॉड तक का सफर
दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर स्थित करमाटांड़ स्टेशन 1970-80 में ट्रेन लूट, स्नैचिंग व जहरखुरानी के लिए कुख्यात था। इसके अगले 20 साल तक इसे वैगन ब्रेकिंग स्टेशन के नाम से जाना जाता था। इसके बाद 2004-05 में जैसे ही स्मार्ट फोन आया, यहां का अपराध माड्यूल बदल गया। पुलिस को समझने में सात-आठ साल लगे, तब तक यह इलाका साइबर क्राइम की राजधानी बन चुका था। पहली बार 2013 में करमाटांड़ थाने में साइबर क्राइम का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई की और कुछ अपराधी पकड़े भी गए लेकिन पुलिस आज तक इन शातिरों पर नकेल नहीं कस सकी है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि करमाटांड़ के कुछ लोगों ने दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में जाकर साइबर क्राइम की बकायदा ट्रेनिंग ली और फिर यहां लौट कर पूरा गैंग बना लिया। फिर क्या था एक से एक तरीके अपना कर यहां कई गिरोह खड़े हो गए।

ऑफर के नाम से शुरू ठगी ऑनलाइन में तब्दील

सबसे पहले इन शातिरों ने ऑफर के नाम पर ठगी का धंधा शुरू किया। लकी ड्रॉ व ईनाम निकलने की बात कह कर ये लोगों को विश्वास में लेते और फिर उनसे पार्सल या अन्य किसी नाम पर निश्चित रकम अपने अकाउंट में डलवाते थे। जैसे ही पैसे अकाउंट में आ गए, संपर्क खत्म या ईनाम की वस्तु की जगह ईंट-पत्थर भेज देते थे. समय के साथ-साथ अपराध का माड्यूल भी बदल गया। अब बैंक अधिकारी बनकर ये लोगों को फोन करने लगे और उनको झांसे में लेकर उनकी गोपनीय सूचनाएं इकट्ठा कर सीधे बैंक खाते में सेंध लगाने लगे। ये हाईटेक अपराधी फर्जी फेसबुक आइडी, फर्जी सिम, फर्जी वेबसाइट लिंक की आड़ में अपराध को अंजाम देते हैं. फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ये शातिराना अंदाज में लोगों को उनके डेबिट-क्रेडिट कार्ड या अकाउंट ब्लॉक होने की सूचना देते हैं और उनकी सहायता के नाम पर उनके हमदर्द बनने का नाटक कर बातों-बातों में जन्मतिथि, पैन नंबर, पिन नंबर या पासवर्ड जान लेते हैं। लोग उन्हें सही व्यक्ति समझ कर सब कुछ बताते जाते हैं और जब तक उन्हें असलियत का पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, उनके खाते से पैसे गायब हो चुके होते हैं।

हर दिन होती है लाखों की कमाई

ये कस्टमर केयर के नाम पर भी लोगों को झांसा देते हैं। सर्च इंजन गूगल पर शातिरों द्वारा फर्जी लिंक डाल दिया जाता है। लोग उसे संबंधित कंपनी का सही लिंक समझ कर जैसे ही खोलते हैं, उनकी सारी निजी व गोपनीय जानकारी शातिरों तक पहुंच जाती है। इनके गिरोह के लोग कार्ड क्लोनिंग में भी माहिर होते हैं। एटीएम स्कीमिंग डिवाइस के जरिए ये उस एटीएम से लेन-देन करने वाले की सारी जानकारी इकट्ठा कर कार्ड की क्लोनिंग करते हैं और फिर उस अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। आजकल फर्जी फेसबुक आइडी के सहारे ये लोगों से मदद के नाम पर पैसे मांगते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इनकी मदद को तैयार होता है वे उसकी अकाउंट को अटैच कर चूना लगा देते हैं। डेटा हैक करने में भी इन्हें महारत हासिल है। जामताड़ा के कुछ साइबर अपराधियों ने तो पेटीएम कर्मचारी को मिलाकर उपभोक्ताओं का पूरा डेटा ट्रांसफर करा लिया और लिंक भेजकर ठगी शुरू कर दी। इसी साल जनवरी में इस सिलसिले में तत्कालीन पुलिस कप्तान अंशुमान कुमार ने जितेंद्र मंडल व उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। इनलोगों ने मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई जैसे शहरों के पेटीएम के खाताधारकों को खासी चपत लगाई थी।

बड़ी हस्तियों को भी नहीं बख्शा

जामताड़ा के साइबर अपराधी कई बड़े राजनेताओं, फिल्म कलाकारों, अधिकारियों व व्यवसायियों को चूना लगा चुके हैं। कई छोटे-बड़े लोग इनके कारण कंगाल हो गए। उनकी बरसों की गाढ़ी कमाई मिनटों में लुट गई और इसका एहसास तक न हो सका। इसी सिलसिले में कुछ दिनों पहले सीताराम मंडल, रामकुमार मंडल, अजय मंडल, संतोष मंडल नामक साइबर अपराधियों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था। ये सभी शातिर फोन कर लोगों को झांसे में लेने में माहिर हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सीताराम मंडल ने मुंबई से लौटने के बाद न केवल अपना गिरोह तैयार किया बल्कि इसी फ्रॉड के सहारे करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली। बताया जाता है कि उसने करीब 400 से ज्यादा युवाओं को साइबर अपराध में सिद्धहस्त बना दिया। दिल्ली-नोएडा समेत कई बड़े शहरों की पुलिस का वह वांछित है।

उसके अलावा इस इलाके के करीब सौ से ज्यादा शातिरों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अभी हाल में ही नई दिल्ली की मैदानगढ़ी पुलिस ने छतरपुर निवासी एक व्यक्ति से ठगी करने वाले जामताड़ा गिरोह के एक सदस्य संदीप को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया। संदीप का मुख्य काम गिरोह के लिए नए सदस्य बनाना और बैंक के खातों का इंतजाम करना था। संदीप ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका सरगना झारखंड के जामताड़ा से ऑपरेट करता है और गिरोह के लोग कमीशन पर पंजाब, राजस्थान, बिहार, गुजरात व बंगाल में काम करते हैं. उसने बताया कि इस काम से वह 25 लाख से ज्यादा की कमाई कर लेता है।

महिलाओं का भी है गिरोह

ऐसा नहीं है कि जामताड़ा के पुरुष ही ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। कई गिरोहों को महिलाएं भी चला रहीं हैं। कुछ साल पहले तत्कालीन एसपी जया राय ने पर्दाफाश किया था कि कई गिरोहों की कर्ता-धर्ता तो केवल महिलाएं हैं। अपनी सुरीली आवाज व बातूनी अदाओं से वे खास अंदाज में आसानी से लोगों को झांसे में ले लेतीं हैं। बीते तीन साल में आधा दर्जन से अधिक ऐसी महिलाएं पकड़ी गईं हैं। दूसरों के उड़ाए पैसों से ये महिलाएं पूरे एशो-आराम की जिंदगी बसर करती हैं।
पहली बार पिंकी नाम की महिला ठग का पता पुलिस को चला जिसका पति भी साइबर अपराधी था। उसके कब्जे से पुलिस को करीब पांच सौ से ज्यादा एटीएम कार्ड के नंबर मिले थे। उसके मोबाइल फोन की जांच से यह खुलासा हुआ कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के इलाके में ऑनलाइन ठगी की अधिकतर वारदातों को उसने अंजाम दिया था। पुलिस ने बाद में सोनी व मनका देवी को गिरफ्तार किया। कई महिलाएं अभी जामताड़ा के साथ ही देशभर की पुलिस की रडार पर हैं।

आलीशान मकान व महंगी गाड़ियां

जंगलों व पहाड़ियों से घिरे जामताड़ा जिले के करमाटांड़ व नारायणपुर ब्लॉक के सौ से अधिक गांव या टोले ऐसे हैं, जो अपनी संपन्नता की कहानी खुद कहते हैं। इन गांवों में आलीशान मकान के आगे महंगी गाडिय़ां लगीं रहती हैं। लेकिन आश्चर्य, इन पर ताला जड़ा रहता है। दरअसल कई घर तो ऐसे हैं जिनका पूरा परिवार इस धंधे में लिप्त है। पुलिस के छापे के डर से दिन में ये गांव या टोले से हटकर बांस या अन्य पौधे के झुरमुट में बैठ लैपटॉप व मोबाइल फोन के सहारे हाईटेक लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। इनके मुखबिर इन्हें पुलिस की गाड़ी के गांव की ओर मुड़ने की सूचना पुलिस के पहुंचने से पहले दे देते हैं। इस वजह से पुलिस की गिरफ्त से ये दूर रहते हैं।
इन गांवों के शातिर दूसरे के अकाउंट से पैसे उड़ाकर इतने समृद्ध हो चुके हैं कि रियल इस्टेट व जमीन जैसी प्रॉपर्टी के अलावा कई अन्य धंधों में भी खासा निवेश कर रखा है। जामताड़ा साइबर थाने द्वारा पुलिस मुख्यालय को भेजी गई एक रिपोर्ट के अनुसार करीब दो दर्जन से अधिक शातिरों के नाम की सूची प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजी गई है। संतोष मंडल, गणेश मंडल, प्रदीप मंडल व पिंटू मंडल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई चल रही है।

संसाधनों की कमी झेल रही पुलिस

ऐसा नहीं है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। देशव्यापी बदनामी के बाद झारखंड सरकार ने जनवरी 2018 में जामताड़ा में साइबर थाना स्थापित किया। करीब दो सौ मामले दर्ज किए गए तथा तीन सौ ज्यादा शातिरों को गिरफ्तार किया गया। किंतु इन साइबर अपराधियों पर पुलिस अभी तक नियंत्रण नहीं पा सकी है। जो अपराधी पकड़े भी जाते हैं वे संसाधनों की कमी, अनुसंधान की धीमी रफ्तार व सिस्टम की खामियों के चलते जल्द ही जमानत पर छूटकर बाहर आ जाते हैं और फिर अपराध में लिप्त हो जाते हैं। वैसे साइबर अपराध को रोकने व सूचनाएं यथाशीघ्र साझा करने के उद्देश्य से ऑनलाइन इंवेस्टिगेटिंग कॉपरेशन रिक्वेस्ट प्लेटफॉर्म (ओआइसीआर) बनाकर एक बेहतर कोशिश की गई है। इससे अन्य राज्यों से यहां की पुलिस का संवाद बढ़ा है। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, दिल्ली व महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों ने ओआइसीआर के जरिए शातिरों की गिरफ्तारी के लिए उनसे संबंधित सूचनाएं व लोकेशन जामताड़ा पुलिस को भेजी है। जिस पर अनुसंधान या कार्रवाई कर जामताड़ा पुलिस इसकी सूचना संबंधित राज्यों को भेजती है।
इन शातिरों की करतूतों की वजह से ही रिजर्व बैंक समेत सभी बैंक या इंश्योरेंस कंपनियां लोगों को कई प्रकार से जागरूक कर रहीं हैं। इनका संदेश साफ है कि कोई भी बैंक अधिकारी या कर्मचारी कभी की भी निजी जानकारी नहीं पूछता है। किसी परिस्थिति में किसी से भी पासवर्ड या पिन नंबर शेयर न किया जाए। अभी हाल में ही एटीएम से पैसे निकालने में ओटीपी अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि सरकारी तंत्र को अभी और कारगर बनाने तथा वित्तीय संस्थाओं के डेटा को सुरक्षित करने की जरूरत है। लेकिन इतना तो तय है कि केवल सरकारी प्रयासों से ऐसे वारदातों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता, हरेक व्यक्ति को सतर्क रहना होगा अन्यथा एक फर्जी फोन कॉल से उनकी गाढ़ी कमाई यूं ही लुटती रहेगी।

Post Views: 394
Previous Article

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के मुद्दे पर ...

Next Article

भारी बारिश से बेंगलुरु एयरपोर्ट के रनवे ...

Related articles More from author

  • क्राइम

    पानी में डूबने सें मासूम की मौत

    February 16, 2021
    By Manish Srivastava
  • क्राइम

    फर्जी FIR दर्ज कराने वाले वकील को 10 साल की सजा हुई,

    June 16, 2025
    By Manish Srivastava
  • क्राइम

    पिता के इलाज के लिए पैसे ले कर जा रहे हैं महिला का महिलाओं ने उड़ाया ₹10000

    July 30, 2021
    By Manish Srivastava
  • क्राइम

    दो शातिर वाहन चोरों को चार चोरी के मोटर साईकिल से साथ किया गिरफ्तार

    July 26, 2021
    By Manish Srivastava
  • क्राइम

    दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार, पिछले कई वर्षों से देश मे सामान्य आदमी बन रह रहा था,

    October 12, 2021
    By Manish Srivastava
  • क्राइम

    आटो चालक ने दोस्त संग दिन दहाड़े सवारी को मार पीटकर बारह हजार रुपए लूटे,

    October 8, 2024
    By Manish Srivastava

You may interested

  • सुर्खियां

    आकर्षक विद्युत लाइट से जगमगा उठा बरेका

  • सुर्खियां

    काशी विश्वनाथ धाम की अभेध सुरक्षा योजना के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर करेंगे बैठक,

  • सुर्खियां

    नवनिर्मित एमसीएच विंग में ओपीडी सेवाएं प्रारंभ, सीएमओ ने किया निरीक्षण

देश-विदेश

  • December 29, 2024

    दक्षिण कोरिया मे लैंडिंग करते प्लेन हुआ क्रैश,179 लोगों के मौत की आशंका,

  • February 3, 2022

    अकादमिक और अनुसंधान सहयोग के लिए आईआईटी (बीएचयू) और निगाता विश्वविद्यालय जापान के मध्यं हुआ समझौता

  • January 25, 2022

    बीएचयू के पूर्व छात्र का डिजाइन भारत-इज़राइल संबंधों के लोगो के लिए चयनित

  • August 16, 2021

    मुस्लिम महिलाओं ने नाज़नीन अंसारी के नेतृत्व में तालिबानियों का फूंका पुतला

  • August 8, 2021

    ओलिंपिक में भारत मिला गोल्ड एबीवीपी ने मनाया जश्न

About us

  • B-26/105, Nawabganj, Durgakund, Varanasi, Uttar Pradesh-221005
  • +91 941 520 3186
  • nationalonenews@gmail.com

Follow us

संस्कृति

  • संस्कृति

    काशी और संगम को मिलाकर नई धार्मिक नगरी बसाएगी यूपी सरकार,

    30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के आर्थिक लक्ष्य के लिए नीति आयोग ने भारत को 2047 तक ग्रोथ हब प्रोजेक्ट के तहत योजनाबद्ध तरीके से शहरी क्षेत्रों को विकसित ...
  • संस्कृति

    अयोध्या मंदिर मे प्रभु राम की हुई प्राण प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री सहित लाखों भाग्यशाली श्रद्धालू भगवन ...

    पीएम मोदी ने साधु संतो के साथ की प्राण प्रतिष्ठा की पूजन, संघ संचालक मोहन भागवत व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित लाखों करोङो राम भक्त इस पल के बने ...
  • संस्कृति

    मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री ने महायोगी गोरखनाथ को चढ़ाई आस्था की पवित्र ...

    उमड़ा आस्था का जनसैलाब, गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार भोर में चार बजे शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ को नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार आस्था की पवित्र खिचड़ी ...
  • संस्कृति

    अयोध्या से काशी पहुंची अक्षत पूजित कलश को लेकर काशी में निकाली गई शोभा यात्रा,

    अक्षत पूजित कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग रहे मौजूद, यात्रा में डमरूओं की थाप पर लगाए जय श्री राम के नारे,
  • संस्कृति

    रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी अयोध्या मे रोड शो कर पुरे देश ...

    श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ करने के लिए पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आने वाले हैं तैयारियां जोरों पर की जा रही है, वही हवाई अड्डे के भीतर ...
  • संस्कृति

    21 लाख दीपों से जगमग होगी रामनगरी, विश्व रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर अयोध्या नगरी,

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप,तेल, बाती,स्थान,स्वयंसेवकों आदि की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश भी दिया है, दीपोत्सव का कार्यक्रम को लेकर अयोध्या अपनी भव्यता के लिए आज पूरी दुनिया में पहचान ...

धरोहर

  • धरोहर

    गंगाटास्क फोर्स एवं गंगामित्रों ने संयुक्त रूप से नगवा नाला पर चलाया वृहद सफाई अभियान ...

    गंगाटास्क फोर्स एवं गंगामित्रों ने संयुक्त रूप से नगवा नाला पर चलाया वृहद सफाई अभियान एवं किया पौधारोपण 137 बटालियन गंगा टास्कफोर्स व गंगा मित्रों ने असि नाले पर बनाए ...
  • धरोहर

    गांधी की स्मृतियों को एनएसयूआई ने किया याद

    बीएचयू रजत जयंती से जुड़ी गांधी की स्मृतियों को एनएसयूआई ने किया याद हिंदुस्तान का पहला गांधी आश्रम बनारस में ही स्थापित : डॉ शशिकांत वाराणसी। बीएचयू एनएसयूआई के छात्रों ...
  • धरोहर

    बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ के सुंदरीकरण के लिए करोड़ो की सौगात देगे मुख्यमंत्री,

    आश्रम स्थल रामगढ़ चंदौली में आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव 2019 में भी आए थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था भरोसा रामगढ़ आश्रम के सुंदरीकरण ...
  • धरोहर

    मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम मद्देनजर अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने रामगढ़ आश्रम (चंदौली) की ...

    अघोरपीठ कीनाराम आश्रम रामगढ़ (चंदौली) के नवीनीकरण सह सुंदरीकरण कार्यों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये जाने के आयोजन के निमित्त अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने आश्रम ...
  • धरोहर

    अधिवक्ताओ ने आजाद हिन्द सरकार के स्थापना की 78वी वर्षगाठ मनाई,

    अधिवक्ताओ ने आजाद हिन्द सरकार के स्थापना की 78वी वर्षगाठ मनाई, जिलाधिकारी पोर्टिको मे अधिवक्ताओ ने आजाद हिंद सरकार के स्थापना का वर्षगाठ धुमधाम से मनाया।अधिवक्ता बारह बजे दिन मे ...
  • धरोहर

    जलीय प्रदूषण कम करने व जलीय पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से पचहत्तर हजार ...

    जलीय प्रदूषण को कम करने व जलीय पर्यावरण को संतुलित रखने के उद्देश्य से पचहत्तर हजार मछलियों को गंगा में छोड़ा गया, 75000, मछलियों के बच्चों को अस्सी घाट किनारे ...
© Copyright. Design & Developed by Raj Tech.