कार चालक ने मोटर साईकिल सवारों को सामने से मारी टक्कर,
सुशांत गोल्फ सिटी थाना लखनऊ क्षेत्र मे ईद का त्यौहार मनाने निकले दो मोटर साईकिल पर चार युवकों को पड़ा भारी, एक की स्थिति नाजुक तीन युवक हुए गंभीर रूप से घायल,सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने सभी कों भेजा अस्पताल,
प्रत्यक्ष दर्शीयों की माने तो स्काईलाइन प्लाजा मार्केट चौराहे पर दो मोटर साईकिल पर सवार चार युवक बहुत तेजी से पूर्ब की तरफ से आ रहे थे ठीक उसी वक्त उत्तर की तरफ से एक एक्सयूवी 300 कार ने चौराहे से बायीं तरफ मोड़ दिया जिसके चपेट मे मोटर साईकिल सवार सभी युवक आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए,एम्बुलेंस को फोन करने के बाद देर होते देख एक की हालत ज्यादा ख़राब होने की वजह से मौके पर जुटी भीड़ ने अपने वाहन से तीन युवकों को तुरंत अस्पताल भेजा,
एक घायल युवक को रोक पुलिस मौके पर छानबीन करती रही बहुत देर बाद एम्बुलेंस आने पर घायल युवक के परिजनो के कहने पर चौथे अहद नामक युवक को अस्पताल भेजा,आमीर नामक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही जबकि नौशाद और समीर को घायल बताया जा रहा है,कार चालक अपनी गलती न मानते हुए मोटर साईकिल सवारों की ही गलती बताते रहे और पुलिस भी उनकी बात सुनती रही घंटो बाद कार सवार युवकों को पुलिस वहां से ले गई,दुर्घटनाग्रस्त मोटर साईकिलों मे एक मोटरसाईकिल एकदम नयी है जिसका नंबर प्लेट भी नहीं लगा है और दूसरी लाल रंग की टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स है,