अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयकर विभाग वाराणसी के अधिकारी व कर्मचारीयों ने योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का दिया संदेश,
वाराणसी में विश्व योग दिवस के उपलक्ष में आयकर विभाग वाराणसी के सौजन्य से आयकर विभाग के आवासीय प्रांगण में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ,
जिसमें आयकर विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया,
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भारत के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की सदस्य माननीय सुश्री प्रज्ञा सहाय सक्सेना मैडम रही व विशिष्ट अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश (पूर्वी) के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त माननीय श्री एचबीएस गिल सर उपस्थित रहे। दूसरे विशिष्ट अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त श्री जयंत डिडडी थे।
अपर आयकर आयुक्त वाराणसी श्री गिरींद्र प्रताप सिंह कार्यक्रम आयोजक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, प्रधान आयकर आयुक्त वाराणसी माननीय श्री देवाशीष चंदा ने धन्यवाद ज्ञापन आभार व्यक्त किया। योग गुरु सुनील जी और योग गुरु अभिषेक पांडे जी के नेतृत्व में विश्व योग दिवस के योग प्रोटोकॉल का अभ्यास हुआ,
प्रोटोकॉल के पश्चात, योगाभ्यास कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वाराणसी के स्थानीय बच्चों के टैलेंट का अद्भुत योग प्रदर्शन रहा,
अपर आयकर आयुक्त
वाराणसी गिरींद्र प्रताप सिंह ने बताया बच्चों का टैलेंट बहुत ही अच्छा था खासकर की दीप योग और योग पिरामिड बनाने का कौशल, कुल मिलाकर बच्चों ने 8 पिरामिड बनाए, जिला प्रशासन पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन और एयरपोर्ट प्रशासन ने कार्यक्रम के आयोजन में बहुत ही सराहनीय तरीके से सहायता की आयोजन को सफल बनाने में उनका तहेदिल से धन्यवाद,