महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया नमन,
मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस सुभाष विद्यार्थी ने गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि,
महामना सभागार मे अधिवक्ताओं द्वारा गांधी जी की पुण्यतिथि पर सभा आयोजित की गई,कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बार अध्यक्ष आर डी शाही, देश के जानेमाने वरिष्ठ अधिवक्ता जे एन माथुर, बार सचिव मनोज द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी,सभा का संचालन अधिवक्ता दिलीप मिश्रा ने सभा मे आये सभी अतिथियों का शाल उढ़ा और किताब दे कर सम्मानित किया, कार्यक्रम की शुरुआत भजन के साथ हुआ कुछ अधिवक्ताओं ने गांधी जी के जीवन पर कविता सुनाई, चीफ जस्टिस सुभाष विद्यार्थी ने अपने संक्षिप्त स्पीच मजाकिया अंदाज मे शुरुआत की उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता जे एन माथुर जी के स्पीच के बाद बोला की मै यदि माथुर साहब का ये स्पीच मै पहले सुना होता तो आज जज नहीं आपलोगों के बीच बैठ ताली बजा रहा होता, उन्होंने आगे बोला वकील को केस की पुरी तैयारी करके कोर्ट आना चाहिए और केस का सलेक्शन भी अधिवक्ताओं को बहुत सोच समझ कर करना चाहिए,वरिष्ठ अधिवक्ता जे एन माथुर ने अपने स्पीच को अंग्रेजी मे बोला उन्होंने बोला गांधी जी भी एक अधिवक्ता थे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका से अपनी वकालत शुरुआत की थी आज दूसरे देश के लोंग भी गांधी जी के बताये हुए रास्ते पर चल रहें हैं, बार अध्यक्ष आर डी शाही ने गांधी जी एक महान व्यक्ति थे जिनके आदर्शो पर चल शांति प्रिय देश बनाया जा सकता है, उन्होंने बोला बंदे मे दम था,
अंत मे सभी अधिवताओ ने गांधी जी को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी, सभी अतिथियों के लिए चाय नाश्ता का इंतजाम था,