आईएमएस बीएचयू कोे मिला देश का दूसरा बेहतर मेडिकल कालेज बनने का खिताब
आईएमएस बीएचयू कोे मिला देश का दूसरा बेहतर मेडिकल कालेज बनने का खिताब
वाराणसी, मंगलवार 3 अगस्त। दी आउटलुक 2021 द्वारा कराये गये सर्वे के मुताबिक चिकित्सा विज्ञान संस्थान को देश का दूसरा बेहतर मेडिकल होने का खिताब मिला है। पहले नम्बर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली है। यह गौरव की बात है कि पहली बार चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने इतना बेहतर प्रदर्शन किया है। तथा शीर्ष के बेहतरीन मेडिकल कालेजों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर चिकित्सा विज्ञान के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने संस्थान के सभी अध्यापकों, छात्रों व कर्मचारियों को बधाई दी है तथा सभी से अपील की है कि निरन्तर बेहतर कार्य प्रणाली से और ज्यादा श्रेष्ठ प्रदर्शन की संभावना है।