विधुत मज़दूर पंचायत उप्र के वाराणसी खंडीय कमेटी नगरीय विधुत वितरण खंड-सप्तम मंडौली का चुनाव द्वारा हुआ गठन
कल मुख्य अभियंता कार्यालय वाराणसी पर प्रदेश के समस्त जोनों की भांति बनारस ज़ोन पर भी कर्मचारी समस्याओं को लेकर बिजलीकर्मी करेंगे प्रदर्शन
वाराणसी, सोमवार 22 फरवरी। विधुत मज़दूर पंचायत उप्र के खंडीय कमेटियों के पुनगर्ठन अभियान के तहत प्रथम चरण में आज नगरीय विधुत वितरण खंड-सप्तम वाराणसी का चुनाव आरके वाही चुनाव अधिकारी द्वारा सम्पन्न कराकर खंडीय कमेटी किया गठन।
वही दूसरी ओर कल मुख्य अभियंता कार्यालय भिखारीपुर पर केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर प्रदेश के समस्त ज़ोन कार्यालय की भांति बनारस में बिजलीकर्मी करेंगे प्रदर्शन। मण्डल मंत्री अंकुर पाण्डेय ने बताया कि खंडीय कमेटियों के पुनर्गठन के अभियान के तहत आज वाराणसी के सप्तम खंड में चुनाव द्वारा चुनाव अधिकारी आरके वाही के देखरेख में खंडीय कमेटी गठित किया गया।
जिसमे बादशाह सिंह को खंडीय सरंक्षक, अखिलेश प्रजापति को अध्यक्ष, अवधेश कुमार यादव को मंत्री, अशोक पटेल को उपाध्यक्ष, देवेंद्र कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, अनुराग मौर्य को संगठन मंत्री, मिडिया प्रभारी ब्रिज कुमार सोनकर, प्रचार मंत्री अतुल कुमार त्रिपाठी, राजीव शुक्ला को उपसचिव, राजेश कुमार, सौरभ जैन ,पंकज कुमार यादव, अरविंद कक्षौधन, वीपी वर्मा, संदीप राज, विमलेश कुशवाहा, अम्बरेश सिंह, कृष्णमोहन, रामाश्रय पटेल, दिनेश कुमार, आशीष सिंह, दिलीप पल, मंजू सिंह, श्याम जी मौर्य को सदस्य कार्यकारिणी चुना गया।
वही दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्ष पावर कारपोरेशन को कर्मचारी समस्याओं के सम्बंध में 8 सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से दी गयी नोटिस के तारतम्य में कल भिखारीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर आंदोलन के द्वितीय चरण में जोरदार प्रदर्शन भी किया जाएगा।