दीक्षांत समारोह में ए ग्रेड का तलमा बचाने में जुटा संपूर्णानंद प्रशासन
संपूर्णानंद में होने वाला दीक्षांत समारोह में ए ग्रेड का तलमा बचाने में जुटा संपूर्णानंद प्रशासन
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक विशेष महत्व रखता है। इसी के साथ ही 2 मार्च को संपूर्णानंद में दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ‘ए’ का तमगा बचाने में जुटा हुआ है। विश्वविद्यालय को नैक से मिली ए’ ग्रेडिंग की वैधता दिसंबर 2019 में ही समाप्त हो गई थी। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय नवीनीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी है। दो मार्च को आयोजित दीक्षा समारोह की तैयारी के साथ-साथ मूल्यांकन की प्रक्रिया की भी तैयारी चल रही है। इस क्रम में पांच साल के आंकड़ों को विश्वविद्यालय के कर्मचारी ठीक करने में जुट गए हैं ताकि नैक को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) भेजा जा सके।
वहीं एसएसआर रिपोर्ट में छात्रों का मेल मोबाइल नंबर भी रोड़ा बना हुआ है। तमाम छात्रों ने पंजीकरण फार्म में अपना मोबाइल नंबर ही गलत भर दिया है। फार्म में जो मोबाइल नंबर अंकित किया है वह या तो बंद है या अस्तित्व में ही नहीं है। अब लोगों का प्रयास करके संशोधित मोबाइल नंबर फीड किए जा रहे है। नैक मूल्यांकन में 70 फीसद अंक आनलाइन भेजे गए आंकड़ों पर ही निर्धारित है। इसमें छात्रों का फीड बैक भी शामिल है। नैक टीम दस फीसद छात्रों को मेल व फोन कर विश्वविद्यालय का फीड बैक लेती है। वहीं नैक की पीयर टीम के हाथ में अब महज 30 फीसद ही है। ऐसे में अच्छी ग्रेडिंग के लिए निरीक्षण के अधिक आंकड़ा महत्वपूर्ण है। फिलहाल उम्मीद जताया जा रहा है कि संपूर्णानंद अपना ए ग्रेड का तक ना बचाने में कामयाब होगा।