आयुर्वेद के छात्र बीएचयू कुलपति आवास के सामने बैठे धरने पर
बीएचयू आयुर्वेद संकाय के पीजी में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र कुलपति आवास के सामने बैठे धरने पर
वाराणसी 16 अगस्त: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आए दिन धरना प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। बीएचयू के पीजी आयुर्वेद (एमडीएमएस) की सीटों को बढ़ाया बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आयुर्वेदिक संकाय के छात्र-छात्राएं सोमवार को वीसी आवास के पास धरने पर बैठ गए। छात्रों के धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर सेक्योरिटी गार्ड्स और आयुर्वेद संकाय का कार्यभार संभाल रहे डीन भी पहुंच गए। आयुर्वेद संकाय के डीन प्रोफेसर के एन द्विवेदी ने छात्रों को समझाने बुझाने का कार्य किया पर छात्र अपनी जिद पर अभी तक अड़े हुए हैं। छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं मान लिया जाता हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। छात्रों ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान संस्थान में मॉर्डन फैकेल्टी और आयुर्वेद दोनों ही साथ में चलते हैं पर जितने भी फंड आते हैं, उसका इस्तेमाल सिर्फ मॉर्डन फैकेल्टी के विकास के कार्यो में किया जा रहा है। छात्रों ने बताया कि हम लोग सीट बढ़ाने की मांग लगभग 3 सालों से कर रहे हैं पर अभी तक अध्यापकों की अपेक्षा सीट नहीं बढ़ाई गई, जबकि विभाग में 121 अध्यापक हैं पर छात्रों की संख्या मात्र 48 ही रह गई है। छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं मान लिया जाता हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।