यू.जी.सी.-ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेन्ट सेंटर में ‘‘इण्डक्शन कार्यक्रम‘ का हुआ लाईन उदघाट्न
यू.जी.सी.-ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेन्ट सेंटर में ‘‘इण्डक्शन कार्यक्रम‘ का हुआ लाईन उदघाट्न
वाराणसी, शुक्रवार 26 फरवरी। बीएचयू स्थित यू.जी.सी.-ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेन्ट सेंटर में ‘‘इण्डक्शन कार्यक्रम‘ के तृतीय एवं चतुर्थ पाठ्यक्रम (आॅन-लाईन) कार्यक्रम का उदघाट्न किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. कृपाशंकर, पूर्व कुलपति, यू.पी.टी.यू., लखनऊ और पूर्व उप-निदेशक, आई.आई.टी. कानपुर उपस्थित रहे। इस चार सप्ताह तक चलने वाले पाठ्यक्रम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से 76 प्रतिभागीगण ऑन-लाईन प्रणाली से प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. कृपाशंकर ने बताया कि मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभी कार्यक्रम हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें अलग-अलग विषयों, प्रान्तों, क्षेत्रों के प्रतिभागियों के मध्य अन्तरक्रिया के द्वारा आपसी मेल-जोल, सदभाव का विकास महत्वपूर्ण लक्ष्य है। एवं प्रो. सिंह ने बताया कि शिक्षकों को अपने आचरण एवं व्यवहार से छात्रों में क्रियाशीलता और सृजनात्मकता को बढ़ाने की आवश्यकता हैं। यू.जी.सी. ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेन्ट सेन्टर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो. प्रवेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं बताया कि इस पाठ्यक्रम मे हमारी कोशिश है कि प्रतिभागियों में नई उर्जा का संचार हो। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद करते हुए पाठ्क्रम समन्वयक डाॅ0 संजय कुमार तिवारी, एसोसिएट प्रोफेसर ने एच.आर.डी.सी. के अन्तर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से प्रतिभागियों को अवगत कराया साथ ही यह भी बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा हमारा संस्थान भू-विज्ञान के राष्ट्रीय संसाधन केन्द्र का भी दायित्व निर्वहन कर रहा है एवं यह देश के इन्सपायर का भी एक मात्र केन्द्र रहा है। इस अवसर पर प्रो. संतोष कुमार, आई.आई.टी. बी.एच.यू., श्री अशोक शर्मा, सहायक कुलसचिव, सामान्य प्रशासन, श्री गौड़, सहायक कुलसचिव, लेखा, का.हि.वि.वि. एवं एच.आर.डी.सी. कार्यालय से भी सभी कर्मचारीगण मौजूद रहे।