अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से की मुलाकात,
बनारस बार व सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस मे शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री से की मुलाकात,
प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हे अधिवक्ताओं से संबंधित समस्यायों से अवगत कराते हुए एक आमन्त्रण पत्र देते हुते अपने बार में आने का निमंत्रण दिया और उनसे कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने हेतु अधिवक्ता चैम्बर बनवाने की मांग की मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल से कहा कि हम तो वाराणसी हमेशा आते ही रहते हैं लगभग हर पंद्रह दिनो पर ही आते रहते हैं शिध्र ही बार एसोसिएशन में आप सबके बीच आकर आपके साथी समस्यायों का निदान करने का पूरा पूरा प्रयास करुंगा, अधिवक्ताओं ने कल्याण निधि न्यासी समिति को डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख किये जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया अधिवक्ताओं का परिचय वहां उपस्थित पूर्व मंत्री तथा दक्षिणी के वर्तमान विधायक डा०निलकंठ तिवारी ने करवाया इस अवसर पर वार्ता के दौरान बनारस बार व सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष महामंत्री क्रमश पं० धीरेन्द्र नाथ शर्मा,मोहन यादव महामंत्री क्रमशः रत्नेश्वर पांडेय, अश्वनी कुमार राय उपाध्यक्ष द्बय उदय नाथ शर्मा मिथिलेश श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता मुरलीधर व नागेन्द्र सिंह के साथ राज्य सरकार के मंत्री श्री रविन्द्र जायसवाल उपस्थित थे,