कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी हो सकते हैं संक्रमित
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी हो सकते हैं संक्रमित, इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च ने आरटीआई के जवाब मे दी जानकारी
वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का करें पालन, लापरवाही पड़ सकती है भारी
RTI के अनुसार भारत मे कुल दस वैक्सीन पर हो रहा काम, जिनमे तीन अभी प्रि-क्लीनीकल ट्रायल के दौर मे, लोगों को दी जा रही कोविशील्ड व कोवैक्सीन मे तीसरे फेज का फालोअप जारी
वाराणसी, शुक्रवार 26 मार्च। कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद भी आप कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। यह जानकारी इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च ने एक आरटीआई के जवाब मे दी है। आरटीआई आवेदनकर्ता ई. राहुल कुमार सिंह ने बताया कि आर टी आई संख्या INCMR/R/T/21/00008 मे दी जानकारी मे बिंदु संख्या 3 मे इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि कोई भी कोविड वैक्सीन 100% प्रभावी नहीं है तथा वैक्सीन लेने के बाद भी संभावना है कि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो जाये। सिंह ने कहा कि चूंकि वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमण की संभावना है इसलिए वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों से अपील है कि कृपया मास्क लगायें तथा शारीरिक दूरी के सभी नियमों का पालन अवश्य करें। इस विषय मे बरती गयी लापरवाही भारी पड़ सकती है क्योंकि सामान्य तौर वैक्सीन लेने के बाद लोग ये समझ रहे हैं कि अब उनको संक्रमण नहीं हो सकता है।इस कारण वैक्सीन लेने के बाद लोग मास्क लगाना बंद कर दे रहें तथा लापरवाही बरतना शुरू कर दे रहे हैं जो कि घातक हो सकता है।इसलिए वैक्सीन लेने के बाद भी लोग पहले की तरह तमाम एहतियात बरतें। आरटीआई मे दी गयी अन्य जानकारियों को श्री सिंह ने साझा करते हुए बताया कि देश मे अभी कुल दस वैक्सीन पर काम हो रहा है जिसमे तीन अभी मात्र प्री-क्लीनिकल ट्रायल फेज मे है।बाकि सात वैक्सीन मे कोवीशील्ड व कोवैक्सीन के तीन फेज पूर्ण हो चुके हैं तथा तीनों फेज का फालो अप जारी है।जाईडस कैडिला द्वारा विकसित की जा रही जाईकोव- डी के तीसरे फेज के ट्रायल के लिए डीसीजीआई से अनुमति प्राप्त हो चुकी है।
स्पूतनिक-5 वैक्सीन का दूसरा व तीसरा फेज जारी है।इसके अलावा तीन और वैक्सीन हैं जिनका ट्रायल जारी है।इन सभी वैक्सीनों मे कोवीशील्ड व कोवैक्सीन को 30 करोड़ हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर तथा बुजुर्गों को देने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी प्रक्रिया जारी है। आरटीआई मे दी जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन के कुछ साईड इफेक्ट भी हो सकते हैं जिसमे इंजेक्शन के स्थान पर लालपन, दर्द, खुजली, सूजन, बुखार, सरदर्द, बदन दर्द, उल्टी इत्यादि शामिल है। श्री सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ सरकार की तथा वैक्सीन लेने वाले लोगों की ये बड़ी जिम्मेदारी है कि वैक्सीन लेने के बाद भी लोग लापरवाही न बरतें अन्यथा लोग पुन: संक्रमित होते रहेंगे तथा अन्य लोगों को भी संक्रमित करते रहेंगे।