जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया जाएगा वृहद टीकाकरण अभियान
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया जाएगा वृहद टीकाकरण अभियान
120 केन्द्रों के 267 सत्रों पर किया गया टीकाकरण
वाराणसी, मंगलवार 3 अगस्त। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का माह अभियान चलाया गया इसी क्रम में टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार तीन अगस्त (मंगलवार) को वृहद टीकाकरण अभियान चला गया जिसमें ग्रामीण व शहरी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, राजकीय चिकित्सालयों तथा ग्रामीण व शहर में क्लस्टर सहित विभिन्न वर्कप्लेस पर टीकाकरण किया जा रहा है। वृहद टीकाकरण अभियान के तहफ कुछ केंद्रों पर ऑनलाइन के साथ ही साथ ऑन स्पॉट (वॉक इन) की भी व्यवस्था की गई है, जिलाधिकारी के अनुसार प्रातः समय से सभी केंद्रों पर प्रोटोकॉल के अनुसार वैक्सीन पहुंचा दी गई मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि क्लस्टर अप्रोच के माध्यम से इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है । जिले में आज (मंगलवार) ग्रामीण क्षेत्र के 56, शहरी क्षेत्र के 65, 8 वर्कप्लेस व एक महिला स्पेशल केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। इस क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में 186 सत्र, शहरी क्षेत्र में 72, वर्कप्लेस में 8 सत्र व महिला स्पेशल में 1 सत्र आयोजित किया गया है। इस तरह से कुल 120 केंद्रों पर 267 सत्रों पर वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में क्लस्टर और गैर क्लस्टर सहित 65 केन्द्रों पर 17400 का लक्ष्य रखा गया है तथा ग्रामीण क्षेत्र में क्लस्टर और गैर क्लस्टर सहित 56 केन्द्रों पर 36250 का लक्ष्य रखा गया है। वहिं महिला स्पेशल एक केंद्र पर 300 का लक्ष्य रखा गया है तथा शहरी क्षेत्र वर्क प्लेस के 8 केन्द्रों पर 1950 का लक्ष्य रखा गया है। शहरी क्षेत्र में बनाये गए कलस्टरों में ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों पर आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले एवं क्लस्टर में ऑन स्पॉट (वॉक इन) नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। सीएमओ ने लोगों से अपील किया है कि अधिक अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित होकर अपना टीकाकरण कराएं। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है और लोग इस पर बढ़ा चढ़ कर भागीदारी कर रहे हैं