पत्रकार को भारी पड़ा फरियादी की समस्या का वीडियो बना जानकारी लेना, पूर्व एसएसपी पत्रकार भाई का मोबाइल छीन पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया दुर्व्यवहार,
थाने पहुंचे फरियादी की समस्या का वीडियो बना जानकारी लेना पत्रकार को पड़ा भारी, पूर्व एसएसपी पत्रकार भाई का पुलिस कर्मियों द्वारा मोबाइल छीन किया गया दुर्व्यवहार,
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में कमिश्नर ए सतीश गणेश लगातार पुलिस-जनता-पत्रकार के बीच सामंजस्य बैठाकर कार्य कर रहे हैं और मातहतों को भी व्यवहार कुशल हो न्याय दिलाने का संदेश दे रहे हैं बताते चलें की जब से पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश वाराणसी का कार्यभार संभाले है न्याय प्रक्रिया पारदर्शी करने के लिए ट्विटर को मुख्य अस्त्र बना जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अपना ट्विटरबना हैंडल करने का आदेश दिया, ताकि छोटी सी छोटी घटना की भी जानकारी मिलती रहे, पर वहीं उनके ही कुछ पुलिस कर्मी अपने हरकतों से पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के उम्मीदों पर पानी फेर रंहे, ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को लालपुर-पांडेयपुर थाने का सामने आया जब एक प्रतिष्ठित पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार लालपुर पुलिस के लोगों द्वारा किया गया, जानकारी के अनुसार पीड़ित पत्रकार वाराणसी के पूर्व एसएसपी अजय मिश्रा के भाई भी हैं के साथ लालपुर पुलिस ने दुर्व्यवहार किया,थाने के एक दरोगा और कारखास ने उनका मोबाइल भी छीन लिया, कसूर सिर्फ इतना ही था की पत्रकार थाने पर पहुंच एक 70 वर्षीय बुजुर्ग से जो कि थाने पर अपना फरियाद ले कर आये थे उनका वीडियो बना जानकारी ले रहे थे, जब की एक परिवार के तीन लोगों को थाने पर बेवजह बैठाने की जानकारी पर पत्रकार लालपुर थाना पंहुचे थे, इतना ही देखना था कि लालपुर थाने की पुलिस आग बबूला हो पत्रकार से मोबाइल छीन उनके साथ पुलिसिया अंदाज में पेश आयी, घटना की जानकारी पीड़ित पत्रकार ने अपना मोबाइल मिलने पर साथियो को दी, पत्रकार ने बताया की एक पुलिसकर्मी ने तो यहां तक बोला की सुबह स्तीफा दे तुमको गोली मार देंगे, पीड़ित पत्रकार के लिए जब अधिकारियों का फोन जाने लगा तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, दोषी पुलिकर्मियों को जब ये जानकारी हुई की पूर्व एसएसपी के भाई और पत्रकार भी है तो वो सब थाने से हट बढ़ गए, घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी वरुणा जोन लालपुर पांडेयपुर थाने पंहुचे,