मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच मे न्यायधीशगण की टीम ने अधिवक्ताओं की टीम पर 18 रनो से जीत दर्ज की,
जिलाजज वाराणसी संजीव पांडेय ने दोनो टीमों से मुलाक़ात कर मैच का किया उद्धघाटन,
मैन आफ द मैच और बेस्ट बालर बने नयायधीश अंशुमान के हरफनमौला प्रदर्शन से न्यायधीशगण की टीम ने अधिवक्ताओं की टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले मे 18 रन से हराया,
आज सुबह यूपी कालेज के मैदान मे बार काउन्सिल सदस्य हरिशंकर सिंह ने सिक्का उछाल कर न्यायधीशगण टीम के कप्तान जिला जज संजीव पाण्डेय अधिवक्ता टीम के कप्तान सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह के बीच टॉस कराया, अधिवक्ता टीम के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया, न्यायधीशगण की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 133 रन बनाये,जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी अधिवक्ताओं की टीम लक्ष्य से 18 रन पहले अपने सभी विकेट खो दिए,
जिला जज द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी सहित दोनो टीमों के सदस्यों मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,
जिला जज को सम्मानित करने वालों मे मुख्य रूप से बार काउन्सिल सदस्य हरिशंकर सिंह, बार काउन्सिल सदस्य विनोद कुमार पाण्डेय और बार काउन्सिल सदस्य अरुण त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी, पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष ओम शंकर श्रीवास्तव, संचालन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी सिंह, आयोजक अधिवक्ता संजय सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह महामंत्री सत्येंद्र पांडे, कमलेश सिंह यादव (बनारस बार एसोसिएशन) पूर्व महामंत्री प्रदीप राय पूर्व महामंत्री विवेक सिंह, विधिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष मेराज फारुकी, अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह, अधिवक्ता कमलेश सिंह (कमलू) अधिवक्ता वरुण सिंह, अधिवक्ता अजय गेंठे, अधिवक्ता अमित सिंह, अधिवक्ता विजय यादव अधिवक्ता सुशील सिंह द्वारा किया गया, इस मैच के अम्पायर मनीष श्रीवास्तव और आनंद सिंह थे,