वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने चंद घंटे में ही बालक को सही सलामत बरामद कर अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार,
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने चंद घंटे में ही बालक को सही सलामत बरामद कर अपहरण कर्ता को किया गिरफ्तार,
क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम सहित रोहनिया पुलिस ने अपहत बालक को सकुशल किया बरामद,
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कल ही एडिशनल सीपी सुभाष चंद दुबे सहित पूरे वाराणसी के पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया था जिसका असर लगातार देखने को मिल रहा है,
गिरफ्तार करने वाली पूरी टीम को पच्चीस हजार का इनाम दिया जायेगा, अपहरण कर्ता को गिरप्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी क्राइम ब्रांच अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, प्रभारी सर्विलांस सेल अरुण प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक रोहनिया थाना प्रभारी हरिनाथ प्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मी रहे मौजूद,
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद बच्चे ने पिता को देख गले लगने को हुआ बेताब अपह्रत बालक गले मिल पिता हुआ भावुक तो बालक की दिखी हंसी, बालक के मिलने पर परिजनों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ी,
बच्चे के दादा ने एसपी देहात सहित सभी गिरफ्तार करने वाली पूरी पुलिस टीम को माला पहना कर आभार जताया,
वाराणसी
रोहनिया थाना क्षेत्र मोहनसराय स्थित श्री कृष्ण अंश ढाबा से बुधवार सुबह लगभग चार बजे ढाबा मे काम करने वाले नौकर ने ही छह वर्षीय बालक का अपरहण कर भाग निकला सुबह जब दादा की नींद खुली तो बच्चा नहीं मिला बहुत खोजने पर ढाबे मे काम करने वाला कर्मचारी भी नदारद रहा, सुबह नौ बजे के करीब बालक के दादा मंगला प्रसाद के मोबाईल पर फोन कर अभियुक्त द्वारा तीन लाख रुपये की फिरौती माँगने पर बच्चे के अपहरण की जानकारी हुई,
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीटी रोड मोहनसराय पर अशोक कुमार गौड़ का श्री कृष्ण अंश ढाबा है गत दो अगस्त को ढाबा पर काम करने के लिए थाना करछना जनपद जिला प्रयागराज निवासी मदन लाल पटेल पहुँचा और काम की बात करने लगा जिसके बाद ढाबा संचालक अशोक ने मदन का आधार कार्ड व पता लेते हुए उसे अपने ढाबा पर काम करने के लिए रख लिया, रोज की तरह रात ग्यारह बजे ढाबा बन्द कर अशोक घर मे सोने चला गया और ढाबा कर्मी भी बाहर बरामदे में सोने चला गया,बालक अपने दादा मंगला प्रसाद के साथ खुले कमरे में सोता था बुधवार रात भी वह दादा के पास सोया हुआ था इसी बीच ढाबा कर्मी मदन लाल पटेल ने भोर मे लगभग चार बजे के करीब मासूम को उठाया और उसे लेकर भाग निकला, सुबह जब दादा सोकर उठे तो देखा कि उनका पोता पास में नही था जिस पर बच्चे की तलाश घर मे किये पर बच्चा नहीं मिला तो सब परेशान हो गए बालक के साथ ढाबा पर काम करने वाला मदन भी घर से गायब था काफी खोजबीन के बाद दोनों का पता नही चला इसी बीच मदन ने सुबह मंगला प्रसाद के मोबाईल नम्बर पर फोन कर एकाउंट में तीन लाख रुपये भेजने की बात कहा रुपये मिलने के बाद बच्चे को एक निश्चित स्थान पर छोड़ने की बात बताई जिससे लोगो मे हड़कम्प मच गया, घटना की सूचना बच्चे के दादा व पिता मंगला प्रसाद व अशोक कुमार गौंड ने रोहनिया पुलिस को देकर मासूम को सही सलामत वापस कराने की माँग किया, अशोक का कहना था कि अभियुक्त मदन बच्चे के साथ अपने आधार कार्ड की फोटोस्टेट कॉपी और डायरी भी लेकर जिसपर उसका नाम पता लिखा हुआ था उस डायरी को फाड़कर उठा ले गया और मोबाईल भी बात करने के बाद बन्द कर दे रहा था समय समय पर बात करने के लिए खोल बात कर बन्द कर देता था सुबह जब फोन आया था तो बच्चा बात करते हुए रो रहा था, अशोक के पास दो पुत्र अंश 9 वर्ष व यश 6 वर्ष है,
एसपी देहात अमित वर्मा ने बताया कि घटना की पता चलते ही मुकदमा पंजीकृत कर वाराणसी ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम क्राइम ब्रांच,सर्विलांस सेल व रोहनिया पुलिस ने सूत्रों व सर्विलांस की सहायता से बच्चे सहित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया, आरोपी इलाहाबाद में भी वाहन चोरी व अन्य मामलों में कई बार जेल जा चुका है,