बिजलीकर्मियो ने अधिक्षण अभियंता कार्यालय पर किया प्रदर्शन
अभियंता की गिरफ्तारी न होने से नाराज बिजलिकर्मियो ने अधिक्षण अभियंता कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन
गुरुवार तक गिरफ्तारी न हुई तो शुक्रवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे बिजलीकर्मी
वाराणसी-15फरवरी । विधुत मज़दूर पंचायत उप्र के बैनर तले ई. एके सिंह की गिरफ्तारी न होने से नाराज बिजलिकर्मियो ने अधिक्षण अभियंता कार्यालय नगरीय विधुत वितरण मंडल- द्वितीय सिगरा पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। पूर्वांचल मंत्री आरके वाही ने बताया कि 28 जनवरी 2021 को अधिशासी अभियंता ई. एके सिंह के ऊपर कार्यकारी सहायक द्वारा सारनाथ थाने में गाली गलौज देने ,मारपीट करने एवं दलित उत्पीड़न का केस जो थानेदार द्वारा जांचोपरांत दर्ज कराने के बाद आज 18 दिन बाद भी गिरफ्तारी नही की गई और न ही विधुत विभाग द्वारा कोई दोषी अभियंता के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई जबकि प्रदेश की और देश की सरकार दलित उत्पीड़न को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है किंतु इस केस में अब तक कि लापरवाही कही न कही प्रदेश और देश की सरकार की क्षवि को धूमिल कर रही है। जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि आए दिन कर्मचारियों का अधिकारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है किंतु हद तो तब हो जाती है जब अधिशासी अभियंता मारपीट पर उतारू हो जाते है हम सभी और विभाग के अधिकारी भी जानते है कि ई. एके सिंह जहां भी रहे है वँहा विवादित रहे है चाहे कर्मचारी को लेकर या उपभोक्ताओं के उत्पीड़न को लेकर उसके बावजूद प्रबन्धन पता नही क्यों प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र होने बाद भी ऐसे विवादित अधिकारी की तैनाती कर देते है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष तपन चटर्जी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मण्डल कार्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अधिक्षण अभियंता को ज्ञापन के माध्यम से पुनः मांग की है कि गुरुवार तक यानी तीन दिन के भीतर यदि दोषी अभियन्ता को गिरफ्तार नही कराया जाता है तो बाध्य होकर संगठन को शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। कर्मचारियों का शोषण कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। सभा को आरके वाही, जिउतलाल, विजय सिंह, राघवेंद्र गोस्वामी, नरेंद्र शुक्ल, मोनिका ,गुलाब चंद्र,अंकुर पाण्डेय, तपन चटर्जी, अमितानंद त्रिपाठी, ई. ओपी गौतम, सौरभ श्रीवास्तव, निर्मल चटर्जी,पवन त्रिपाठी, संतोष कुमार, रमेश यादव, अभिषेक शुक्ल, सरोज भूषण, राजेश सोनकर, संजय सोनकर, पवन कुमार, अमित कुमार आदि ने संबोधित किया।