95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का स्वच्छता अभियान जारी, लोगों से गंदगी न करने की किया अपील,
वाराणसी
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के द्वारा मणिकर्णिका घाट से लेकर प्रहलाद घाट तक कुल 27 घाटों पर स्वच्छता स्वच्छता की गई व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया।गंगा जी की साफ-सफाई को लेकर जागरुक हो सके इसको लेकर शहर के सामाजिक कार्यो सहित पर्यावरण सरंक्षण के कार्यो में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने वाले सीआरपीएफ की टीम ने घाट सफाई अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत आज सीआरपीएफ तथा सृजन सामाजिक विकास न्यास और नगर निगम ने बड़वासी टोला की गली मटका गली कचोरी गली ब्रह्मणाल गली से होते हुए एक जागरूकता रैली निकाली,
इसके पश्चात मणिकर्णिका घाट से लेकर प्रहलाद घाट तक वहां फैले कचरे को साफ कर घाट को साफ और स्वच्छ बनाया। साथ ही दर्शनार्थियों, यात्रियों घाट के किनारे दुकानदार, बाल काटने वाले लोगों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए प्रेरित भी किया।
आज जब इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत की तो गंगा स्नान करने आए कुछ बुज़ुर्गों ने भी इस सफाई अभियान में हाथ बटाया तथा इस कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *श्री नरेंद्र पाल सिंह*(पीएमजी) कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा विशिष्ट अतिथि श्री योगी योगेश्वर श्री काल भैरव परिवार तथा श्री रमेश शर्मा(emotional intelligent expert for government of India and CRPF academy New Delhi)
ईमोशनल इंटेलीजेंट एक्सपर्ट फॉर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एंड सीआरपीएफ एकेडमी न्यू दिल्ली थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार सिंह
(ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास) ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी) ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि, गंगा जी की स्वच्छता के लिए आम लोगों की जागरूकता जरूरी है। लोगों को गंगा के महत्व को समझना चाहिए। तभी गंगा की निर्मलता और स्वच्छता बनी रह सकती है।काशी के गंगा घाट पूरे विश्व में अपनी पहचान रखती है। इन घाटों को स्वच्छ रखने का बीड़ा हर किसी को उठाना होगा।इसके लिए हर नागरिक को इस अभियान में अपनी सहभागिता देना होगा। आप सभी प्लास्टिक व गंदगी नदी में ना फेंके। ना स्वयं गंदगी करें और ना ही दूसरों को फैलाने दे। । इसी प्रकार हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ पर्यावरण दे पाएंगे।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के जवान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री रामसकल यादव ,डॉ अनुश्री श्रीवास्तव ,प्रदीप वर्मा (सफाई व खाद्य निरीक्षक) ,
सुपरवाइजर भारत ,सुजीत ,शिवम अपने सफाई मित्रों के साथ समाजसेवी सुनील धानुका, तुषार धानुका आदि उपस्थित थे।