95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया,
95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं नगर निगम के द्वारा पुष्कर कुंड (अस्सी) पर स्वक्षता व कोरोना महामारी से बचाव हेतु सैनिटाइजेशन किया गया,
आज दिनांक 14/12/2020 को
सीआरपीएफ ने ठाना है पुष्कर कुंड को स्वच्छ बनाना है, अभियान के तहत 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास और नगर निगम द्वारा पुष्कर कुंड (अस्सी) में स्वक्षता व सैनेटाइज किया गया,
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
श्री नरेंद्र पाल सिंह(पीएमजी)
कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा विशिष्ट अतिथि श्री विजय केजरीवाल थे।
*कार्यक्रम की अध्यक्षता*-
*श्री अनिल कुमार सिंह*
(ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं अध्यक्ष सृजन सामाजिक विकास न्यास)ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र पाल सिंह पीएमजी ने कहा कि जल स्रोतों को स्वच्छ का स्वच्छ होना बहुत ही आवश्यक है जिससे इन में वर्षा के समय पानी का संचय हो और भूगर्भीय जल स्रोतों को रिचार्ज किया जा सके इसके लिए सभी को चाहिए की वे सभी तालाब नदी व अन्य जल स्रोतों को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखें जिससे भविष्य में साफ पानी की कमी ना हो जिससे हम अपने आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ व बेहतर भविष्य दे सकें, यदि आज अभी भी सजग नहीं हैं तो बहुत देर हो जाएगी।
इस अभियान में सीआरपीएफ के जवान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामसकल यादव ,अपर्णा वाजपेई (सफाई व खाद्य निरीक्षक नगर निगम) अपने सफाई मित्रों के साथ, शिवम मिंटू चौहान आशीष गोंड अनु शिवम आदर्श आदर्श आदि उपस्थित थे।